Israel-Yamen Conflict: गुरुवार को यमन (Yemen) के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल (Israel) की हवाई हमले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर-जनरल डॉ. टेड्रोस एडनॉम बाल-बाल बच गए. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और फ्लाइट क्रू का एक सदस्य घायल हो गया. यमन और इजरायल के बीच हालिया तनाव ने क्षेत्र की स्थिति को और अधिक अस्थिर बना दिया है. गुटेरेस ने इन हवाई हमलों को 'खतरनाक' बताते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.

क्या हुआ सना एयरपोर्ट पर?
डॉ. टेड्रोस एडनॉम अपनी टीम के साथ सना एयरपोर्ट पर मौजूद थे और फ्लाइट में सवार होने वाले थे. इसी दौरान इजरायली वायुसेना ने एयरपोर्ट पर बमबारी की. हमले के कारण WHO चीफ और उनके साथी कुछ घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारा यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का मिशन खत्म हो गया था. लेकिन फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर हुए हमले में हमारा एक क्रू मेंबर घायल हो गया. उन्होंने आगे बताया कि दो लोगों की मौत की खबर भी मिली है.

संयुक्त राष्ट्र और WHO ने क्या कहा?
डॉ. टेड्रोस ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि यमन में बंदियों की रिहाई के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे. इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कड़ी निंदा व्यक्त की. उन्होंने कहा, मानवीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी पक्षों को सैन्य कार्रवाई से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: क्या था मनमोहन सिंह का पाकिस्तान से नाता, क्यों है भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर वहां स्कूल?


IDF जारी किया बयान
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी कर बताया कि ये हमले हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए. सना एयरपोर्ट, रास कनातिब पावर स्टेशन और पश्चिमी तट के बंदरगाहों पर बमबारी हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel yemen conflict who chief adhanom ghebreyesus tedros narrowly escape at sanaa airport chaos erupts read full story
Short Title
इजरायली हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WHO Chief Tedros
Date updated
Date published
Home Title

इजरायली हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी बात

Word Count
397
Author Type
Author