गोलान हाइट्स इजरायल के कब्जे में है. नेतन्याहू सरकार की ओर से वहां इजरायली बस्तियों को बसाने और उसे बढ़ाने के प्लान को लेकर मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इजरायल यहां पर अपनी आबादी को मजबूत करना चाहता है. इस फैसले के तहत इजरायली कैबिनेट से 10.81 मिलियन डॉलर खर्च करने को सहमति बन चुकी है. गोलान हाइट्स के भीतर एक स्टूडेंट विलेज का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही वहां बसे हुए लोगों के विकास और शिक्षा पर पैसे खर्च किए जाएंगे.
बेंजामिन नेतन्याहू ने गोलान इलाके को लेकर क्या कहा?
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से गोलान इलाके में इजरायली बस्तियां बसाने और उसे बढ़ाने को लेकर एक स्टेटमेंट भी दिया गया. उन्होंने कहा कि 'गोलान इलाके को सशक्त करने के लिए इजरायल प्रतिबद्ध है.' उन्होंने आगे साफ किया कि ये इलाका आने वाले दिनों में भी इजरायल के पास ही रहेगा. साथ ही यहां इजरायली आबादी की मौजूदगी बनी रहेगी.
इजरायल के कब्जे में कैसे आया गोलान हाइट्स?
आपको बताते चलें कि गोलान हाइट्स सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में मौजूद है. ये इलाका 1,000 वर्ग मील में फैला हुआ है. सीरिया इसे लंबे समय से अपना इलाका मानता है, वहीं ये क्षेत्र दशकों से इजरायल के कब्जे में है. ये इलाका इजरायल के कब्जे में 1967 के 6 दिन युद्ध के समय आया था. इस युद्ध में इजरायल ने अकेले ही अपने पड़ोसी देशों को 6 दिनों के भीतर में ही करारी शिकस्त दी थी. गोलान हाइट्स की सीमाएं लेबनान और जॉर्डन से भी मिलती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: गोलान हाइट्स को क्यों नहीं छोड़ना चाहता है इजरायल? नेतन्याहू ने लगा दी सारी ताकत