इजरायल और हमास के बीच दूसरे चरण की वार्ता सफल नहीं हो पाई है. एक बार फिर आईडीएफ (IDF) ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी है. ईद से पहले मिडिल ईस्ट में भारी तबाही और घमासान का दौर शुरू हो गया है. अमेरिका और इजरायल ने मिलकर 3 अरब देशों को हवाई हमलों से दहला दिया है. एक ओर आईडीएफ ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं, तो दूसरी ओर लेबनान और यमन में भी अमेरिकी सेना का हमला शुरू हो गया है. लगातार हो रहे इन हमलों की वजह से जान-मान का भारी नुकसान हुआ है. इन हमलों के साथ ही हिज्बुल्लाह के साथ इजरायल का सीजफायर भी टूट गया है और अब इन तीनों देशों में रहनेवाली आबादी भारी संकट से घिर गई है. 

इजरायल और अमेरिका के हमलों से दहला लेबनान 

लेबनान के प्रमुख इलाके इस वक्त इजरायल और अमेरिका के संयुक्त सैन्य हमलों की वजह से दहल गए हैं. लेबनान के कई हिस्सों में लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक की जा रही है. इसके अलावा, वादी जिबकिन, वादी अल-शौमरियाह, श्रीफा, फ्रुन और घंडौरिया के शहरों और बीच की घाटी पर जमकर हमले हो रहे हैं.  डेर कानून अल-नहर और वादी सिन्या के शहरों के बाहरी हिस्सों में बमबारी का दौर जारी है. पूरे लेबनान में अस्पतालों को इमर्जेंसी मोड पर अलर्ट कर दिया गया है. शहर और गलियां सुनसान हो गई हैं और ईद से पहले की रौनक अब सन्नाटे में डूबी हुई नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें: बेमिसान ताकत और अचूक निशाना, अमेरिका के नए लड़ाकू विमान से चीन परेशान, जानें इसकी खासियत


यमन और गाजा में भी दहशत 

पिछले हफ्ते इजरायल के हमले की वजह से गाजा में 700 लोगों की जान चली गई है. अब लगातार हो रहे हमलों ने गाजा पट्टी में लोगों को दहशत में डाल दिया है. अमेरिका ने भी यमन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. अमेरिका ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और प्रमुख कार्यालय को निशाना बनाया है. शनिवार को किए सैन्य हमले में अमेरिका ने होदेदाह शहर और इसके एयरपोर्ट को निशाना बनाया है.


यह भी पढ़ें: इजरायल ने हमास के खुफिया चीफ को मौत के घाट उतारा, गाजा में भीषण युद्ध जारी


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Israel US joint military action Before Eid 3 Arab countries devastated in caused massive destruction yemen lebanon
Short Title
ईद से पहले इन 3 अरब देशों पर टूटा कहर, इजरायल-अमेरिका की संयुक्त सैन्य कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US-Israel joint military action
Caption

इजरायल-अमेरिका का लेबनान, यमन और गाजा पर हमला

Date updated
Date published
Home Title

ईद से पहले इन 3 अरब देशों पर टूटा कहर, इजरायल-अमेरिका की संयुक्त सैन्य कार्रवाई से भारी तबाही

 

Word Count
391
Author Type
Author