डीएनए हिंदी: भूकंप से जूझ रहे सीरिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब इजरायल ने सीरिया के दमस्कस शहर पर रॉकेट से हमला (Damascus Attack) कर दिया है. रिहायशी इलाके की एक इमारत पर रॉकेट गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. सीरिया की मीडिया के मुताबिक, मारे गए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं.
शनिवार देर रात को इजरायली एयर फोर्स ने सीरिया के दमस्कस पर हवाई हमला कर दिया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कई रिहायश इमारतें धराशायी हो गई हैं. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इस हमले में अभी तक 15 लोग मारे जा चुके हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- फिर सामने आया तालिबान का क्रूर चेहरा, 2 महिलाओं समेत 11 लोगों पर सरेआम बरसाए कोड़े
15 people killed, including civilians, in Israeli strike on Damascus that struck a residential building, reports AFP News Agency quoting Syrian Observatory for human rights
— ANI (@ANI) February 18, 2023
एयर डिफेंस सिस्टम ने नुकसान को किया कम?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने गोलन हाइट्स इलाके से अपने हमले शुरू किए. हालांकि, सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर हमलों को रोक भी लिया. सीरिया का दावा है कि उसने कई मिसाइलों को रोका. सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो भी आए हैं जिसमें गोलन हाइट्स के ऊपर एक सीरियन एयर डिफेंस मिसाइल ब्लास्ट हुई है.
यह भी पढ़ें- Iran के विदेश मंत्री ने कैंसिल किया भारत दौरा, जानिए Hijab Protest से क्या है इसका लिंक
इजरायली जेट्स ने ईरानी और सीरिया के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और वहां बम और मिसाइलों से हमला किया. काफर सोशा में एक मिसाइल गिरने से ही रिहायशी इमारत पूरी तरह से धराशायी हो गई. आपको बता दें कि सीरिया और इजरायल के बीच लगातार तनाव जारी है और इजरायल लगातार हमले कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीरिया के Damascus शहर पर इजरायल का हमला, 15 लोगों की मौत, कई घायल