डीएनए हिंदी: हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. उसने सैकड़ों इजरायली नागिरकों का अपहरण भी कर लिया था. तमाम हवाई हमलों के बावजूद 22 दिन बाद भी ये बंधक हमास के कब्जे में ही हैं. यही वजह है कि अब इजरायली सेना जमीनी घुसपैठ की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, हवाई जहाज से पर्चे भी गिराए जा रहे हैं. इन पर्चों के जरिए गाजा की आम जनता को सूचना दी जा रही है कि गाजा अब युद्ध क्षेत्र है इसलिए इस इलाके को खाली कर दें. 7 अक्टूबर को हुए इस हमले के बाद से इजरायली सेना लगातार पलटवार कर रही है और अभी तक गाजा में 7 हजार से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे जा चुके हैं. इजरायल ने बार-बार कहा है कि इस बार वह हमास को खत्म किए बिना दम नहीं लेगा.
टाइम मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के बीच इजरायल ने जमीन पर हमला शुरू कर दिया है. गाजा में ईंधन खत्म होने की कगार पर है, जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयासों को प्रतिबंधित करना पड़ा, जो पूरी तरह से घेराबंदी के तहत है क्योंकि दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास के खूनी तांडव ने पहले ही युद्ध को भड़का दिया था. युद्ध के दौरान गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,000 हो गई, मृतकों की गिनती अभी भी जारी है. दशकों से चले आ रहे इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष में इतनी मौतें पहले कभी नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें- इजरायल ने पैराशूट अटैक कराने वाला हमास कमांडर ढेर किया, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट्स
फिलिस्तीनी अधिकारियों को डर है कि अगर इजरायल ने हमास को कुचलने के मकसद से जमीनी हमला शुरू किया तो जानमाल का नुकसान ज्यादा हो सकता है. बता दें कि हमास ने साल 2007 से गाजा पर कब्जा कर रखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि हमास शासित गाजा में पिछले 24 घंटों में 750 से अधिक लोग मारे गए, जो पिछले दिन मारे गए 704 से अधिक हैं. बुधवार को गाजा में अल-जजीरा के अनुभवी संवाददाता वाएल दहदौह की पत्नी, बेटे, बेटी और पोते का निधन हो गया. कतर स्थित नेटवर्क ने एक अस्पताल में प्रवेश करने और अपने मृत बेटे को देखते हुए उनका फुटेज दिखाया.
हवाई जहाजों से गिराए गए पर्चे
वहीं, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा के निवासियों को चेतावनी दी है कि शहर अब एक 'युद्धक्षेत्र' में बदल गया है और आईडीएफ ने अपने क्षेत्रीय हमले बढ़ा दिए हैं. गाजा में बड़ी संख्या में गिराए गए आईडीएफ के पर्चों में लिखा था, 'गाजा शहर युद्ध का मैदान बन गया है. उत्तरी गाजा और गाजा शासन में आश्रय स्थल सुरक्षित नहीं हैं.' पर्चों में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब गाजा में रहना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आईडीएफ ने निवासियों से दक्षिणी क्षेत्र में जाने और तुरंत खाली करने का आग्रह किया है. शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह हवाई अभियान में आईडीएफ ने कथित तौर पर हमास की लगभग 140 भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें- गाजा में युद्धविराम पर सयुंक्त राष्ट्र में मतदान, भारत ने बनाई दूरी, ये है वजह
एक सैन्य प्रवक्ता, इजरायली रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सीमित घुसपैठ युद्ध के अगले चरण के लिए हमारी तैयारी का हिस्सा थी. कतर के हस्तक्षेप पर हमास द्वारा पहले ही चार बंधकों को रिहा कर दिया गया है. कतर बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ प्रतिनिधि वार्ता भी कर रहा है. इजरायल ने यह भी कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा में सुरंग शाफ्ट, रॉकेट लॉन्चर और अन्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर लगभग 250 हवाई हमले किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गाजा को खाली करें, अब ये वॉर जोन', इजरायल के जमीनी हमले शुरू