इजरायल की ओर से नया मैप जारी किया गया है. इस माप के आने से पूरे अरब जगत में घमासान मच गया है. इस नए मैप को इजरायली विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है. इसमें अरबी भाषा में सोशल मीडिया मंचों पर शेयर किया गया है. इसके भीतर बाइबिल में जिस इजरायल यानी यहूदी वतन का जिक्र है, उसे दर्शाया गया है. वहीं इस नए मैप का आने का बाद कई अरब देशों औचर संगठनों ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने इसे अरब देशों की संप्रभुता पर प्रहार बताया है. जॉर्डन, कतर और यूएई ने इसकी जमकर मुखालफत की है. साथ ही हमास ने भी इसका बड़ा विरोध किया है. अरब देशों की ओर से कहा गया है कि इस नए मैप में इजरायल के कब्जे में मौजूद फिलिस्तीनी इलाकों के साथ पड़ोसी अरब देशों के इलाकों में भी ग्रेटर इजरायल के तौर पर शामिल कर लिया गया है.

पोस्ट में क्या लिखा है?
इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी इस नए मैप में इसके बारे में डिटेल में बताया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि 'क्या आपको पता है कि इजरायल का साम्राज्य तीन हजार वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. हालांकि, प्रवासी यहूदी जनता पूरी ताकत और जोर लगाकर फिर से इसे स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. अपने स्टेट के फिर से निर्माण के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसे 1948 में इजरायल देश के तौर पर मिडिल-ईस्ट में एकलौता डेमोक्रेटिक नेशन के तौर पर घोषित किया गया.'

क्या है ग्रेटर इजरायल?
आपको बताते चलें कि यहुदियों का एक बड़ा तबका इजरायल के मौजूदा स्वरूप से भी बड़े इजरायल का सपना देखते आ रहे हैं. इसे ग्रेटर इजरायल कहते हैं. उनका दावा है कि यहूदी बाइबिल में भी इसका जिक्र है. 


ये भी पढ़ें- इजरायल और यूएस के हमले का डर! ईरान ने किया परमाणु ठिकाने के पास युद्धाभ्‍यास


खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel new map stirs diplomatic storm in arab world jordan qatar uae hamas condemn it
Short Title
इजरायल के नए मैप पर क्यों मचा घमासान, हमास, जॉर्डन, कतर, यूएई ने जताया विरोध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Date updated
Date published
Home Title

इजरायल के नए मैप पर क्यों मचा घमासान, हमास, जॉर्डन, कतर, यूएई ने जताया विरोध

Word Count
402
Author Type
Author