इजरायल ने एक बार फिर बेरूत पर मिसाइल अटैक किया है. मध्य बेरूत में इजरायली सेना ने शनिवार को बम बरसाए. जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है.
लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया, जब हाल ही में अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी. लेबनान के मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इतना ही नहीं लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, इजरायल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं.
8 मंजिला इमारत को बनाया निशाना
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे हमला किया गया, जिसमें 8 मंजिला एक इमारत को निशाना बनाया गया. हिजबुल्लाह नेता अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था.
उन्होंने बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. इजरायल की सेना ने हताहतों की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं की.
लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर टायर में ड्रोन हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य हवाई हमलों में पूर्वी शहर श्मस्टर में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई और दक्षिणी क्षेत्र के रौमिन गांव में 5 लोग और उत्तरपूर्वी गांव बुदई में 5 लोग मारे गए. इस तरह इजरायल के अटैक में कुल 20 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel ने बेरूत पर फिर बरसाए बम, 20 लोगों की मौत, हिजबुल्लाह की 8 मंजिला इमारत को बनाया टारगेट