इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष जारी है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार को अपने एक और दुश्मन को खत्म कर दिया है. हिज्बुल्लाह (Israel Hezbollah War) का यूनिट कमांडर जफर खादर आईडीएफ के हमले में मारा गया है. खादर की मौत की पुष्टि करते हुए आईडीएफ की ओर से बयान जारी किया गया है. यूनिट कमांडर के तौर पर जाफर खादर ने इजरायल के खिलाफ कई बड़े मिशन को अंजाम दिया था. बता दें कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी कई बार दोहरा चुक हैं कि हमास और हिज्बुल्लाह के सारे दुश्मनों को खत्म किए बिना जंग नहीं रुकने वाली है.

इजरायल का दावा, घातक मिशन में शामिल था जाफर खादर
इजरायल के लेबनान पर किए हमले में हिज्बुल्लाह की लगभग पूरी टॉप लीडरशिप मारी गई है. आईडीएफ ने संगठन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में बताया, 'इजरायल के विभिन्न हिस्सों में किए गए कम से कम 4 रॉकेट हमले में जाफर खादर शामिल था. किबुत्ज ऑर्टल ​​में किए हमले में कई इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. मजदल शम्स के एक फुटबॉल मैदान में 12 बच्चों के साथ-साथ मेटुला में किए हमले में पांच नागरिकों की मौत हुई थी.'


यह भी पढ़ें: Pakistan के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत, 22 घायल


आईडीएफ ने अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि जाफर खादर को इजरायली वायु सेना के फाइटर जेट ने मार गिराया है. हमने उत्तरी कमान के सहयोग से, दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में फाउर को मारा है. कुछ दिन पहले ही इजरायल ने तेहरान के 10 सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले से ईरान की सैन्य ताकत को बड़ा धक्का लगा है. मिडिल ईस्ट में इजरायल एक साथ ही हमास, लेबनान, सीरिया, ईरान जैसे कई मोर्चे पर संघर्ष कर रहा है. इसके बावजूद भी अब तक संघर्ष विराम की कोशिशें सफल नहीं हो सकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel lebanon war hezbollah unit commander jaafar khader killed in idf attack mastermind of many attacks
Short Title
Israel ने एक और दुश्मन को किया ढेर, Hezbollah के कमांडर जाफर खादर की IDF के हमले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hezbollah Unit commander Jaafar Khader dies
Caption

IDF के हमले में मारा गया हिज्बुल्लाह कमांडर जफर खादर

Date updated
Date published
Home Title

Israel ने एक और दुश्मन को किया ढेर, Hezbollah के कमांडर जाफर खादर की IDF के हमले में मौत

Word Count
350
Author Type
Author
SNIPS Summary
हिज्बुल्लाह की लगभग पूरी टॉप लीडरशिप को मार गिराने के बाद भी इजरायल के हमले कम नहीं हुए हैं. हालिया अटैक में संगठन का यूनिट कमांडर जाफर खादर भी मारा गया है.