डीएनए हिंदी: एक तरफ जहां पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं सोमवार की सुबह गाजा में तबाही का मंजर लेकर आया. इजरायल के एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी में 70 लोगों की मौत हो गई है. हमले के बाद तबाही का मंजर है और लोगों को शव लेकर इधर उधर भागते देखा गया. लगभग तीन महीने से यह संघर्ष जारी है और अब तक हजारों की जान जा चुकी है. मृतकों में ज्यादातर लोग गाजा की महिलाएं और बच्चे हैं. संघर्ष विराम की कोशिशों के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इजरायल का कहना है कि हमास के खात्मे तक यह संघर्ष जारी रहेगा. क्रिसमस इवनिंग से लेकर सुबह तक इजरायल की ओर से बमबारी जारी है. त्योहार के दिन गाजा में हर ओर मातम का माहौल है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल की एयर स्ट्राइक में गाजा में  70 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद हालात बेहद खराब हैं. अपने परिवार के लोगों की लाश लेकर लोग बदहवास हालत में इधर उधर भागते नजर आए हैं. हमले पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारा संघर्ष हमास के खिलाफ है. इस हमले की समीक्षा की जाएगी. 7 अक्टूबर से जारी संघर्ष के बाद से गाजा में हालात दयनीय बन हुए हैं. दो तिहाई आबादी के सामने खाने का संघर्ष है और लोग टेंट में रहने के लिए मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय समुद्र में इजरायल से जुड़े जहाज पर ड्रोन अटैक, 20 भारतीय भी थे सवार, जानें ताजा अपडेट

फिलिस्तीन ने हमले को नरसंहार बताया 
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में  इजरायल के इस हमले को नरसंहार बताया है. यह हमला अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर किया गया है. दूसरी ओर इजरायल की सेना का कहना है कि हम इस हमले की समीक्षा करेंगे क्योंकि हमारा उद्देश्य आम लोगों को निशाना बनाने का नही हैं. हम सिर्फ हमास को खत्म करने के लिए सुनियोजित हमले कर रहे हैं. इस अटैक की विस्तृत जांच की जाएगी. यह एयर स्ट्राइक 24 की देर शाम शुरू हुआ और क्रिसमस की सुबह तक चलता रहा.

7 अक्टूबर से चल रही है दोनों पक्षों के बीच संघर्ष
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को अटैक कर दिया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 240 लोगों को हमास ने बंधक भी बना लिया. उसके बाद से संघर्ष जारी है और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्मे तक यह संघर्ष जारी रहेगा. इजरायल के हमले में भी हजारों लोगों की मौत हुई है. गाजा के अधिकारियों के मुताबिक अब तक इजरायली एयर स्ट्राइक में 20,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गाजा शहर मलबे के ढेर में बदल गया है और दवाई से लेकर खाने तक का सामान नहीं पहुंच रहा है. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की हालत हुई जर्जर, खत्म हुआ गोला बारूद, जेलेंस्की कर सकते हैं सरेंडर   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
israel launches major air strike on gaza on christmas day 70 people killed israel hamas war 
Short Title
क्रिसमस के मौके पर गाजा पर इजरायल ने बरसाए बम, 70 लोगों की मौत 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Airstrike On Gaza On christmas 70 died
Caption

Israel Airstrike On Gaza On christmas 70 died

Date updated
Date published
Home Title

क्रिसमस के दिन गाजा पर इजरायल ने बरसाए बम, 70 लोगों की मौत

 

Word Count
515