Israel–Hamas war: इजरायली सेना एक बाद एक हमास के बड़े जख्म देती जा रही हैं. पिछले दो दिनों में पहले हमास के मुखिया इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र को मारने के बाद इस बार हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ  को भी इजरायली सेना ने मार गिराया है. सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ खान को ओसामा बिन लादेन ऑफ गाजा के नाम से जाना जाता था.

इजरायली सेना ने बताया कि मोहम्मद देइफ खान पिछले महीने यूनिस में किए गए एक हमले के दौरान मारा गया था. इजरायली सेना ने हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ के मारे जाने की पुष्टि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और हमास द्वारा तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह की हत्या की घोषणा के एक दिन बाद की है. 

इजरायली सेना की तरफ से ये भी बताया गया कि इस हमले में खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह और उनके साथ अन्य लड़ाके भी मारे गए थे. हमास सैन्य प्रमुख देइफ को 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. 


यह भी पढ़ें- 'कोटे में कोटे' पर ऐतिहासिक फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात


IDF और ISA की एक रिपोर्ट के अनुसार  हमास के सैन्य विंग के कमांडर मोहम्मद देइफ खान यूनिस के एक परिसर में छुपा हुआ था. तभी वहां पर इजरायली सेना ने हमला कर दिया और इस हमले में ओसामा बिन लादेन ऑफ गाजा यानी मोहम्मद देइफ मारा गया. इजराइली सेना की तरफ से आज इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. 

रिपोर्ट ये भी बताती है कि इजरायली सेना का पिछले तीन दशकों से देइफ की तलाश थी. सेना ने देइफ को खत्म करने के लिए सात बार कोशिश की लेकिन हर बार देइफ बच गया. हालांकि इस बार 13 जुलाई को आंठवे हमले में देइफ को मार गिराया गया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel killed hamas military chief mohammed deif masterminded october 7 attack middle east
Short Title
इजरायली सेना ने हमास दिया बड़ा झटका, खत्म कर दिया गाजा का 'ओसामा बिन लादेन'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel–Hamas war
Date updated
Date published
Home Title

हमास को 2 दिन में तीसरा बड़ा झटका, इजरायली सेना ने खत्म कर दिया गाजा का 'ओसामा बिन लादेन'

Word Count
326
Author Type
Author
SNIPS Summary
Israel–Hamas war: इजरायली सेना ने बीते दो दिनों में हमास को लगातार तीसरा झटका दिया है. इजरायली सेना की तरफ से हमास सैन्य प्रमुख देइफ के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.