इजरायली फौज (IDF) सीरिया के काफी भीतर तक दाखिल हो चुकी है. साथ ही सीरिया एक प्रांत को करीब अपने कब्जे में ले लिया है. रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक सीरिया के कुनेत्रा प्रांत के बड़े फौजी पोस्ट पर इजरायली फौज की मौजूदगी है. स्पुतनिक ने ये खबर बुधवार यानी 18 दिसंबर को सीरियाई सूत्रों को कोट करते हुए छापी है. हालांकि इजरायल की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कहां से शुरू हुआ ये अभियान?
रिपोर्ट के मुताबिक 8 दिसंबर को सीरिया के कैपिटल दमिश्क के ऊपर बागियों के कब्जे के तुरंत बाद इजरायल की ओर से इस कैंपेन की शुरुआत की गई थी. आईडीएफ की ओर से इजरायल-सीरिया के सहरद पर मौजूद अल्फा लाइन को क्रॉस कर लिया गया था. साथ ही वहां मौजूद बफर जोन पर भी अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया गया था. उसके बाद से इजरायल की ओर से सीरिया में एअर अटैक किए जा रहे हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट?
स्पुतनिक की खबर के अनुसार आईडीएफ सीरिया के कुनेत्रा प्रांत के 95% इलाके पर कंट्रोल स्थापित कर चुका है. हिजबुल्लाह से संबंधित लेबनानी मीडिया आउटलेट अल-मायादीन की ओर से भी इसको लेकर दावा किया गया है. इस दावे में कहा गया है कि इजरायल की फौज के द्वारा सीरिया के करीब 440 वर्ग किमी इलाके को अपने कब्जे में लिया जा चुका है. हालांकि इजरायल और वहां की फौज की ओर से कुनेत्रा प्रांत पर कब्जे को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है. आपको बताते चलें कि इजरायल पहले से ही मॉउंट हरमॉन और गोलान हाईट्स को अपने कब्जे में कर चुका है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel ने Syria के एक पूरे प्रांत को ही अपने कब्जे में ले लिया, सभी पोस्ट पर इजरायली सेना की मौजूदगी!