इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच पिछले दिनों सीजफायर समझौता हुआ था. बावजूद इसके इजरायल ने लेबनान पर हमला किया है, ऐसा आरोप हिज्बुल्लाह की ओर से लगाया गया है. आरोप के मुताबिक इजरायली सेना (IDF) के अटैक में हिज्बुल्लाह हथियार डिपो को निशाना बनाया गया है. इसमें हिज्बुल्लाह के कई रॉकेट लॉन्चर्स को भी नष्ट कर दिया गया है. साथ ही आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के शहरों पर कई हवाई हमले किए, जिनमें दो लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए हैं. दरअसल बुधवार को सीजफायर समझौता हुआ था. वहीं हिज्बुल्लाह के मुताबिक आईडीएफ ने कई बार इस समझौते को तोड़ा है.
हिज्बुल्लाह का सीजफायर को लेकर बड़ा दावा
इजरायल की ओर से ये अटैक दक्षिणी लेबनान के इलाके पर किया गया है. इस अटैक में हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो पर स्ट्राइक किया गया है. आपको बताते चलें कि सीजफायर समझौते के तीसरे दिन बाद ही हिजबुल्लाह के चीफ नईम कासिम की ओर से इस समझौते को लेबनान की जीत करार दिया गया था, और इसको लेकर बड़े दावे किए गए थे. कासिम की ओर से समझौते को अमल में लाने की बात कही गई थी. उनकी ओर से कहा गया था कि 'मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि इस आधिकारिक जंग में हम एक बड़ी फतेह की ओर हैं. ये कामयाबी साल 2006 में मिली कामयाबी से भी बढ़कर है.'
ये भी पढ़ें- सोना छुपाने के लिए शख्स ने पहने दो अंडरवियर फिर भी अधिकारियों को नहीं दे पाया चकमा, IGI Airport पर पकड़ा गया
सीजफायर से दक्षिणी लेबनान में लोगों की वापसी
सीजफायर डील होते ही दक्षिणी लेबनान में शरणार्थी अपने घरों की ओर वापस आ रहे हैं. लेबनान का माहौल अब नॉरमल होता हुआ दिख रहा है, वहीं इजरायल के सरहदी इलाकों में लोगों की वापसी फिलहाल होती नहीं दिख रही है. वहां लोगों को अभी भी हिज्बुल्लाह की ओर से हमले होने का भय है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: इजरायल पर सीजफायर को तोड़ने का आरोप, हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो को IDF ने बनाया निशाना