मिडिल-ईस्ट के भीतर अब एक और नए युद्ध की स्थिति बनती नजर आ रही है. मिडिल-ईस्ट के दो तोकतवकर देशों इजरायल और तुर्की के बीच के संबंधों में लगातार टकराव के हालात बन रहे हैं. दरअसल, मुस्लिम भायचारे की विचारधारा को मानने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन लंबे वक्त से इजरायल के खिलाफ और हमास के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही सीरिया में भी दोनों देश एक दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी अपने चरम पर पहुंचते हुए देखी जा रही है.

सीरिया में बड़ा खेला कर रहे दोनों देश
गाजा के अंदर पिछले एक साल से ज़्यादा समय से इजरायल और तुर्की के बीच संघर्ष जारी है. तुर्की की तरफ से लगातार हमास का समर्थन किया जा रहा है. तुर्की की ओर से इस बीच इजरायल के ख़िलाफ़ आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध भी लगाए गए हैं जिसकी वजह से स्थिति और भी विकट होती जा रही है. सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद वहां अल शाम गुट की अगुवाई में सरकार बन चुकी है. इस समूह ने दमिश्क़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है और वहां की नई सरकार के मुखिया हैं अल जुलानी. इस बीच सीरिया के भीतर तुर्की और इजरायल दोनों ही अपना प्रभुत्व बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां पश्चिमी और उत्तरी सीरिया में तुर्की अपना दबदबा बढ़ा रहा है. साथ ही अपने प्रॉक्सी को खड़ा कर रहा है, अपनी सीमाओं को भी बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी-दक्षिणी सीरिया में इजरायल निरंतर अपने इलाकों को बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. उसने सीरिया-इजरायल के बीच के बफर जोन पर भी अपना क़ब्ज़ा जमा लिया है, और सीरिया के काफी अंतर तक घुस गया है. इसके साथ ही सीरिया में तुर्की के वर्चस्व को रोकने के लिए कुर्द फौज की मदद कर रहा है.

दोनों देशों के बीच बन सकती है युद्ध की स्थिति
सीरिया के भीतर तुर्की और इजरायल दोनों ही देश लगातार अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जानकारों के मुताबिक़ दोनों ही देशों के बीच सीरिया की स्थिति की वजह से युद्ध जैसे हालात भी बनने को हैं. दोनों के दरम्यान युद्ध की भावि आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. इजरायल गाजा में हमास के साथ युद्ध शुरु होने के बाद इरान और उसके सहयोगियों के साथ टकरा चुका है. साथ ही वो युद्ध के जरिए एक हद तक उन्हें कमज़ोर भी कर चुका है, लेकिन तुर्की के साथ एक नए मोर्चे पर युद्ध को खोलना इजरायल के लिए भी इतना आसान नहीं है. इजरायल के खिलाफ युद्ध में जाना तुर्की के लिए भी महंगा साबित हो सकता है. दोनों ही देशों के बीच मौजूदा कड़वाहट एक नए युद्ध की तरफ जरूर इशारा कर रहे हैं.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel hamas war will be the war between turkiye and idf in syria why netanyahu and erdogan are coming face to face
Short Title
Israel: एक और युद्ध की तैयारी? अब इजरायल के सामने खड़ा है तुर्की, एर्दोगन की फौज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Turkey Vs Israel
Date updated
Date published
Home Title

Israel: एक और युद्ध की तैयारी? अब इजरायल के सामने खड़ा है तुर्की, एर्दोगन की फौज के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे नेतन्याहू?

Word Count
482
Author Type
Author