डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध ने चीन की धड़कनें भी बढ़ा दी हैं. इस युद्ध के कारण कई ताकतवर देशों की मिडिल ईस्ट में रुचि एक बार फिर बढ़ गई है. यही वजह है कि खतरे को भांपते हुए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 6 युद्धपोत को मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिया है. इनमें एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर भी शामिल है. वहीं, अमेरिका ने भी अपने सबसे मजबूत विमानवाहक पोत USS गेराल्ड आर फोर्ड को तैनात कर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रैगन ने इन जंगी जहाजों को मौजूदा स्थिति को देखते हुए हर वक्त अलर्ट रहने के लिए कहा है. चीन की 44वीं नौसेनिक एस्कॉर्ट टास्क फोर्स नियमित अभियानों में शामिल रही है. पिछले हफ्ते ड्रैगन की फोर्स ने ओमान की सेना के साथ एक संयुक्त अभ्यास किया था. इसके बाद शनिवार को वह ओमान के मस्कट से एक अज्ञात लोकेशन के लिए रवाना हो गई.

रिपोर्ट में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से बताया गया है कि चीन मिडिल ईस्ट में जो युद्धपोत तैनात किए हैं उनमें  जिबो, टाइप 052डी गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट जिंगझोउ और इंटीग्रेटेड सप्लाई शिप कियानदाओहू शामिल हैं. इनकी कमान पीएलए की 44वीं नेवल एस्कॉर्ट टास्क फोर्स के पास है.

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में कॉमेडियन कावॉकआउट, इजरायल को खूब सुनाया

अमेरिका का USS गेराल्ड आर फोर्ड तैनात
उधर, अमेरिका ने भी स्थिति को देखते हुए पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपने सबसे मजबूत विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को तैनात कर दिया है. इतना ही नहीं साथ में बैटल ग्रुप को भी कमान सौंपी गई है. अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि वह हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर मध्य पूर्व में अमेरिकियों पर बढ़ते हमलों से चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस वजह से हम वह करने जा रहे हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि अमेरिकी सैनिक सही स्थिति में हैं, वे सुरक्षित हैं और हमारे पास जवाब देने की क्षमता है.

लॉयड ऑस्टिन की टिप्पणियां तब आई हैं, जब ईरान के प्रतिनिधियों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया, नौसेना ने हाल ही में यमन से दागी गई मिसाइलों को रोका. बता दें कि इजरायल-लेबनान सीमा पर भी लड़ाई बढ़ गई है. एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने पूर्वी भूमध्य सागर में यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में शामिल होने के लिए यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर स्ट्राइक ग्रुप को भेजा है और पैट्रियट बटालियनों के अलावा टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस बैटरी को तैनात करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Israel-Hamas war tension china deployed 6 warships in middle east america USS Gerald R Ford
Short Title
इजरायल-हमास युद्ध ने बढ़ाई टेंशन, चीन ने गाइडेड, यूएस ने USS गेराल्ड किया तैनात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China President Xi Jinping and US President Joe Biden
Caption

China President Xi Jinping and US President Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल vs हमास: चीन और US ने तैनात किए खतरनाक हथियार

Word Count
450