डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में दोनों तरफ से अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में 2,670 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9,600 घायल हुए हैं. दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह से खत्म करने की ठान की है. उनका कहना है कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं और हमास को खत्म कर ही दम लेंगे. इस बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि हमास को फिर से खड़ा नहीं होने देंगे. 

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इजरायल का समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया. उन्होंने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि हम भारत और पीएम मोदी को इजरायल को समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस युद्ध में उन लोगों की सलाह नहीं मानेंगे, जो  हमारे समर्थन में नहीं खड़े हुए. इसके साथ नाओर गिलोन ने कहा कि ऐसे लोगों हमें सलाह न दें, जिन्होंने पहले दिन हमास की निंदा नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में डेमू ट्रेन के 5 डिब्बों में लगी आग, यात्रियों ने उतरकर बचाई अपनी जान

हमास को फिर से नहीं होने देंगे खड़ा- बोले नाओर गिलोन

राजदूत नाओर गिलोन ने आतंकवादी संगठन को हमास को हमेशा के लिए खत्म करने की बात की. उन्होंने कहा कि अब हमास को खड़ा नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी साफ़ किया कि इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं हो सकती है. इसके साथ उन्होंने तीसरे विश्वयुद्ध पर किए गए सवाल के जवाब में ईरान का जिक्र किया. उन्होंने ईरान इस युद्ध को विश्व युद्ध की ओर ले जाना चाहता है लेकिन अगर ईरान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसके परिणाम बहुत बुरे होंगे. 

ये भी पढ़ें: Karnataka News: हनी ट्रैप में फंसा लड़कों से ऐंठती थी पैसे, ग्रामीणों ने चप्पलों की माला पहना करी पिटाई

अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकता है इजरायल 

ईरान को लेकर राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि अगर वह युद्ध में हमास का समर्थन करते हैं तो इजरायल ईरान पर भी हमला करने में पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि इजरायल अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकता है, हमें किसी के साथ की जरुरत नहीं है. गिलोन ने ये भी साफ़ किया कि इजरायल का लक्ष्य गाजा पर नियंत्रण करना नहीं बल्कि विवियन सिल्वर और हमारे नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना है. 

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
israel hamas war latest updates israel ambassador in india naor gilon attack iran and thanks to PM modi
Short Title
'हमास को फिर से नहीं होने देंगे खड़ा,' बोले भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel-Hamas War
Caption

Israel-Hamas War

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल की दो टूक, 'हमास को फिर से नहीं होने देंगे खड़ा,'

Word Count
467