डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास की बीच जंग और आक्रामक होती जा रही है. इजराइल की सेना ने बीती रात हमास के मिलिट्री सेंटर पर ताबड़तोड़ हमले किए और कब्जा जमा लिया. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के करीब 450 ठिकानों पर बम बरसाए. इससे पहले इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने दावा किया था कि उनकी सेना ने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक महीने से जारी इस युद्ध में अब तक 10,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. घनी आबादी वाले गाजा शहर में इजरायली सैनिकों की जमीनी कार्रवाई के चलते इससे भी अधिक खूनी दौर शुरू होने की आशंका है.
फिलिस्तीनियों ने एक दिन पहले दक्षिण गाजा में हुए हमलों में मारे गए दर्जनों लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया इजरायली मीडिया ने कहा कि सैनिक जल्द ही गाजा शहर में दाखिल हो सकते हैं और शहरी इलाकों में लड़ाई छिड़ने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इजरायल में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इनमें से अधिकतर लोगों की मौत 7 अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले में हुई. इसी हमले के बाद से यह युद्ध शुरू हुआ है. इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा कि हम उनके करीब पहुंच रहे हैं. हमने घेराबंदी पूरी कर ली है और हमास के गढ़ गाजा को उत्तर और दक्षिण में विभाजित कर दिया है.
हमास के आर्मी सेंटर पर कब्जा
इजरायली सेना ने सोमवार रात भर 450 लक्ष्यों पर हमला किया और जमीनी कार्रवाई में शामिल सैनिकों ने हमास के आर्मी सेंटर पर कब्जा कर लिया. सेना के अनुसार, गाजा शहर और उत्तर के अन्य हिस्सों में रहने वाले हजारों फिलिस्तीनियों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए एक-तरफ से गलियारा खुला हुआ है. इन हमलों में गाजा में 15 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं. इसके अलावा गाजा में कम से कम 241 लोगों को बंधक बनाया गया है. गाजा में लोग खाना, दवाइयों, ईंधन और पानी की कमी से जूझ रहे हैं और उन्हें पर्याप्त मानवीय मदद नहीं पहुंच पा रही है. हमलों के खिलाफ प्रदर्शनों और इसे रोके जाने की अपीलों के बावजूद इजरायल ने हमास के लड़ाकों और उनकी संपत्तियों को नष्ट करने के टारगेट से पूरे गाजा में बमबारी जारी रखी है.
ये भी पढ़ें- हमास, हिज्बुल्ला और हूती के जवाब में इजरायली सेना ने बढ़ाया काउंटर अटैक
इजरायल ने हमास पर आम नागरिकों का मानवीय ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए इजरायल से कुछ वक्त के लिए हमले रोकने की अपील की थी, लेकिन इजरायल का कहना है कि वह गाजा में हमास शासकों को कुचलने के लिए अपने हमले जारी रखेगा. इजरायल का कहना है कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता, तब तक हमले जारी रहेंगे. इस युद्ध में हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत की निंदा कर रहे अरब नेताओं ने शनिवार को तत्काल संघर्ष-विराम पर जोर दिया, जबकि अमेरिका के विदेश मंत्री ने आगाह किया कि ऐसा कदम प्रतिकूल होगा और इससे आतंकवादी समूह को और हिंसा करने के लिए बढ़ावा मिलेगा.
मीडिा रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती अशांति के बीच एक फिलिस्तीनी व्यक्ति ने पूर्वी यरुशलम में इजरायल के अर्धसैनिक सीमा पुलिस के दो सदस्यों को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद इजरायली बलों ने उसे गोली मार दी. इजरायल ने 1967 के युद्ध में गाजा और वेस्ट बैंक के साथ पूर्वी यरुशलम पर भी कब्जा कर लिया था. जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने सोमवार तड़के बताया कि उनके देश के एक सैन्य मालवाहक विमान ने उत्तरी गाजा के एक अस्पताल में चिकित्सा सहायता पहुंचाई. ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा में पहली बार विमान के जरिए मदद मुहैया कराई गई है. अभी तक गाजा के साथ लगती मिस्र की सीमा के जरिए जमीनी मार्ग से ही मदद उपलब्ध कराई जा रही थी. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री सेंटर पर किया कब्जा, गाजा में 450 ठिकाने तबाह