गाजा और लेबनान में जारी युद्ध से एक इजरायली कंपनी की बंपर कमाई हो रही है. इस डिफेंस मैटिरियल बनाने वाली कंपनी का नाम रफाएल है. ये कंपनी आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम बनाती है. युद्ध की स्थिति के बीच इस कंपनी को आगामी 4 सालों तक के लिए ऑर्डर आयरन डोम बनाने का ऑर्डर मिल चुका है. इस ऑर्डर की बात करें तो ये लगभग 15.8 अरब अमेरिकी डॉलर ऑर्डर का है.
क्यों इतना खास है आयरन डोम?
आयरन डोम की सप्लाई की बात करें तो ये साल 2024 में दो अरब डॉलर तक जा पहुंचा है. कंपनी के ऑर्डर में इजाफा देखने को मिल रहा है. इजरायल इस समय कई मोर्चों पर युद्धरत है. इस वजह से उसपर चारों ओर से हमलों का खतरा मंडराता रहता है. ऐसे में इजरायली नागरिकों की सुरक्षाके लिए आयरन डोम का महत्व काफी बढ़ जाता है.
कई मोर्चों पर युद्धरत है इजरायल
आपको बताते चलें कि पिछले एक साल से इजरायल गाजा में संघर्षरत है. साथ ही वो ईरान के साथ भी तनाव की स्थिति में है पिछले कई महीनों से उसकी लड़ाई लेबनान में मौजूद हिज़्बुल्लाह के साथ भी जारी है. इजरायल के ऊपर हूती बागियों की तरफ़ से भी हमले होते रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ इजरायल की ओर से इराक और सीरिया में भी अटैक किए जा चुके हैं. ऐसे में इजरायल ख़ुद को सुरक्षित करने के लिए आयरन डोम का जमकर इस्तेमाल कर रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: गाजा और लेबनान युद्ध से इस इजरायली कंपनी को हुई बंपर कमाई, आयरन डोम को लेकर मिला 4 साल का ऑर्डर