डीएनए हिंदी: हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इजरायल की सरकार और सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि हमास को अब किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई में नकबा फोर्स के कमांडर अली कादी को मार गिराने का ऐलान किया है. कादी ने ही इजरायली नागरिकों के नरसंहार का नेतृत्व किया था और वह हमास के शीर्ष आतंकवादियों में से एक माना जाता है. हमास के हमले में अब तक इजरायल के 1300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. दूसरी ओर इजरायली सेना ने भी ऐलान किया है कि गाजा पट्टी से हमास के सभी ठिकानों को सफाया कर दिया जाएगा. हमास के 100 से ज्यादा अड्डों को नष्ट करने का दावा भी सेना ने किया है.
इजरायल की सेना लगातार हमास के ठिकानों पर लगातार हमला बोल रहे हैं. शिन बेट और एएमएएन (सैन्य खुफिया निदेशालय) के इनपुट पर इजरायली डिफेंस फोर्सेज के विमान ने अली कादी को निशाना बनाया है. बता दें कि इजरायल से कादी की अदावत पुरानी थी और उसने पहले भी कई इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतारा था. साल 2005 में, कादी को इजरायलियों के अपहरण और हत्या के बाद गिरफ्तार किया गया था और बाद में गिलाद शालित कैदी अदला-बदली सौदे के हिस्से के तौर पर उसे रिहा कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर इजरायली राजदूत की चुटकी, 'हमास के आतंकियों को जीत समर्पित करने से चूके'
शनिवार को हमास के कई आतंकी बने निशाना
इजरायल की ओर से की गई ब्रीफिंग में कहा गया कि शनिवार तक 1,000 से ज्यादा हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया है जिसमें आतंकी संगठन के सैंकड़ों आतंकी मारे गए हैं. आईडीएफ ने दावा किया है कि गाजा में 1,000 से अधिक हमास के रणनीतिक ठिकानों पर हमला किया गया है. इन हमलों में कादी की नकबा फोर्स के कई आतंकवादी भी मारे गए हैं. इसके अलावा, शनिवार सुबह आईडीएफ ने मेराद अबू मेराद की हत्या कर दी. मेराद इजरायली नागरिकों के नरसंहार का मुख्य रूप से जिम्मेदार था क्योंकि वही एयर डिफेंस सिस्टम का प्रमुख था.
यह भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा पर आकर विदेशी युवतियां कर रही थी देह व्यापार, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
गाजा में अभी नहीं रुकने वाला है इजरायल का हमला
बता दें कि अमेरिका, फ्रांस समेत तमाम बड़े देश इजरायल को अपना समर्थन दे रहे हैं. इजरायल सरकार की ओर से गाजा में रहने वाले निवासियों से अपना घर खाली करके चले जाने के लिए कहा गया है. गाजा पट्टी में फिलहाल इजरायल के हवाई हमले जारी रहेंगे. सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने इजरायल को संयम बरतने की सलाह दी है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने दो टूक अंदाज में कह दिया है कि हम अभी मानवाधिकार की बात नहीं सुनेंगे, यह युद्ध है और हमें हर हाल में इसे जीतना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इजरायली सेना चुन-चुनकर ले रही बदला, हमास के बड़े कमांडर अली कादी को मार गिराया