Israel Hamas War:  हमास चीफ इस्माइल हनिया और हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र के मौत के बाद पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर है. भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. बेरूत में भारत के दूतावास ने अपने लोगों के एडवाइजरी जारी की है. भारत ने अपने नागरिकों को कम आवाजाही और गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी युद्ध की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों को तुरंत बेरूत से निकलने को कहा है. यह ए़डवाइजरी बुधवार को हमास चीफ(Ismail haniyeh) को ईरान में मार दिया गया, जिसका आरोप इजरायल पर लग रहे हैं.  इससे इजरायल और ईरान के बीच भी तनाव बन गया है. खबर है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल पर हमला करने के आदेश दे दिए हैं. 

दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह

बेरूत में भारतीय दूतावास से जारी एडवाइजरी के अनुसार, 'शहर में हाल ही में बढ़ी गतिविधियों के अनुसार, गैर जरूरी यात्रा ना करने की सलाह दी है.' आगे आदेश में कहा गया है कि सभी नागरिकों लेबनान में अधिक सतर्कता बरतें, गैर जरूरी आवाजाही ना करें और दूतावास के संपर्क में रहें. 

ऑस्ट्रेलिया-कनाडा ने भी दी यात्रा ना करने की सलाह

ऑस्टेलिया के विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए, लेबनन से सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को वहां से निकलने की सलाह दी है. विदेश मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी नागरिकों को मेरी सलाह है कि अब बेरूत से निकलने का सही समय आ गया है. आगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को लेबनान की यात्रा ना करने की सलाह दी जा रही है. दूसरी तरफ कनाडा ने भी अपने सभी नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान से निकलने की सलाह दी है. कनाडा ने विदेश मंत्री ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी कनाडा के नागरिकों को सलाह दी जाती है. जल्द-जल्द लेबनान से निकलने की सलाह दी है और वहां से ना रहने की बात कही है. कनाडा विदेश मंत्री ने अपने नागरिकों को कहा है कि तनाव बड़ने की स्थिति में हम किसी प्रकार से मदद करने की स्थिती में नही रह सकते हैं और हो सकता है कि हम आपको बाहर निकालने में असमर्थ हों. 


यह भी पढ़ें: 'कोटे में कोटे' पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राज्यों को दिया बड़ा अधिकार


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Israel Hamas war India issued big Advisory for its citizens after Ismail Haniyeh and phuad shukra killing
Short Title
इजरायल-हमास की टेंशन पर भारत भी अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas War
Date updated
Date published
Home Title

Israel Hamas की टेंशन पर भारत भी अलर्ट, अपने नागरिकों को दे दी ये चेतावनी

Word Count
440
Author Type
Author