इजरायल और हमास के बीच संघर्ष (Israel Hamas War) फिर से तेज हो गया है. दूसरे चरण के संघर्ष विराम के लिए समझौते पर सहमति नहीं बनी है. इसके बाद से इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने जमकर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. सोमवार को गाजा पट्टी में किए जोरदार हमले में 200 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इजरायल ने इस हमले में हमास (Hamas) के ब्रिगेडियर और मंत्रियों के मारे जाने का भी दावा किया है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही कहा था कि सभी बंधकों की जब तक सुरक्षित रिहाई नहीं होगी, इजरायल के हमास पर हमले जारी रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में आईडीएफ का यह अटैक हाल के दिनों का सबसे खतरनाक हमला बताया जा रहा है.
हमास के ब्रिगेडियर और मंत्री को मारने का दावा
इजरायल ने गाज़ा पर संघर्ष विराम पर सहमति नहीं बनने के बाद नए हमले शुरू कर दिए हैं. सोमवार को हुए हमले में आईडीएफ (IDF) ने बड़ा नुकसान करने का दावा किया है. आईडीएफ ने हमास के ब्रिगेडियर, मंत्री और कई उच्च पदस्थ पदाधिकारियों को मारने का दावा किया है. इसके अलावा, 200 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों के मारे जाने का अनुमान है. पिछले साल अक्टूबर में गाजा पर शुरू हुए हमलों में अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का अनुमान है. लाखों की संख्या में लोगों को विस्थापित का जीवन जीना पड़ रहा है. 57 दिनों तक चले सीजफायर के बाद एक बार फिर बड़े पैमाने पर इजरायल के हमले शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: 3 साल बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमेगी, ट्रंप और पुतिन की बातचीत पर टिकी दुनिया की निगाह
हमास की टॉप लीडरशिप को IDF ने ढेर करने का किया दावा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गाजा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय में संगठन और प्रशासन प्राधिकरण के प्रमुख और हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर बहजत हसन अबू सुल्तान और उप आंतरिक मंत्री जनरल महमूद अबू वत्फा की हालिया हमलों में मौत हुई है. 15 महीनों से चल रहे इस संघर्ष में इजरायल ने हमास की टॉप लीडरशिप को मार गिराने का दावा किया है. इसके अलावा, लेबनान के हिज्बुल्लाह संगठन के भी सभी टॉप लीडरशिप मारी जा चुकी है. इजरायल और हमास के बीच दूसरे चरण के सीजफायर पर सहमति बनाने के लिए कतर, मिस्र समेत कई और देश काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi के साथ सेल्फी लेने वाली इटली की PM पर माफिया की मदद का आरोप, बुरी तरह से घिरीं
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इजरायल का गाजा पर बड़ा हमला
गाजा में फिर कहर बनकर टूटा इजरायल, हमास के मंत्रियों से लेकर ब्रिगेडियर तक को मारने का किया दावा