हमास और इजरायली फौज की लड़ाई लगातार जारी है. इजरायल की ओर से गाजा पर भीषण हमले हुए हैं. इन हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनी लोगों की मारे जाने की खबर है. वहीं 61 लोग घायल हो गए हैं. इस भीषण हमले की जानकारी हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.
यूनिसेफ ने जारी की चेतावनी
इजरायल और हमास के इस संघर्ष के बीच यूनिसेफ की ओर से चेतावनी आई है. ये चेतावनी ठंड को लेकर है. कहा गया है कि इस भीषण ठंड की स्थिति की वजह से गाजा में बच्चे बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. संघर्ष वाले क्षेत्रों में 96% महिलाएं और बच्चे ठंड की वजह से बेसिक अवश्यकताों से दूर हैं. आपको बताते चलें कि इजरायल और हमास के बीच का संघर्ष पिछले एक साल से ज्यदा समय से लगातार जारी है.
पत्रकारों और खिलाड़ियों की मौत
वहीं फिलिस्तीनी फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बताया जा चुका है कि इस संघर्ष की वजह से 644 खिलाड़ी अपनी जान दे चुके हैं. इन मारे जा चुके खिलाडियों में 91 बच्चे हैं. वहीं पत्रकारों की बात करें तो अबतक संघर्ष की वजह से 150 से अधिक पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है. गाजा में समय के साथ स्थिति और भी बदतर होती जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel Hamas: गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल का बड़ा अटैक, 25 फिलिस्तीनियों की मौत