Israel Hamas War: एक साल से भी ज्यादा समय से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. अब ये युद्ध निर्णायक मोड़ पर आ चुका है. इजरायली सेना (IDF) की ओर से गाजा पर लगातार हमले हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों की ही बात करें तो 94 एयर स्ट्राइक गाजा में हो चुके हैं. इन स्ट्राइक में 184 लोगों की जान जा चुकी है. इन हमलों को लेकर हमास के मीडिया ऑउटलेट की तरफ से स्टेटमेंट जारी किए गए हैं. इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि 'आईडीएफ की ओर से 72 घंटों के भीतर 94 एयर स्ट्राइक किए जा चुके हैं. साथ ही गोलीबारी भी की गई है. इसकी वजह से 184 लोगों की जान जा चुकी है.'
तीन दिनों में तेज हुए हमले
मीडिया एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक गाजा में हो रहे इन अटैक में जहां कई लोगों की जान गई है, वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. साथ ही कई लोगों के मलबे के भीतर फंसे होने की भी खबर है. पूरा इलाका इस तरह से बर्बाद हो चुका है कि लोगों को हॉस्पिटल तक नहीं लेकर जाया गया है. गाजा में तैनात फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा में कार्यरत ऑफिसर्स की तरफ से ये जानकारी प्रदान की गई कि पिछले तीन दिनों से आईडीएफ की ओर से अटैक काफी तेज कर दिए गए हैं.
इजरायल को मिल रहा एडवांटेज
आपको बताते चलें कि इजरायल पिछले एक साल से ज्यादा समय से गाजा में हमास के साथ संघर्षरत है. इस बीच इजरायल कई मोर्चों पर युद्ध लड़ता रहा. इजरायल हमास के साथ युद्ध करते हुए, हिज्बुल्लाह, ईरान, सीरिया और यमन के हूती बागियों से जा टकराया. हिज्बुल्लाह ने पिछले ही माह इजरायल के साथ शांति समझौता किया है. वहीं सीरिया में तख्ता पलट हो चुका है. हूती बागियों पर इजारायल के साथ ही अमेरिका और यूके की ओर से भी बमबारी हो रही है. ईरान को इजरायल के साथ भिड़ना काफी महंगा साबित हुआ है. इसके ज्यादातर अलाई की स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है. ईरान खुद भी बैकफुट पर आ चुका है. वहीं उसका बड़ा मित्र देश रूस युक्रेन में फंसे होने की वजह से उसकी कोई मदद नहीं कर पा रहा है. रूस को खुद इस समय युक्रेन से लड़ने के लिए उत्तर कोरिया से सहयोग लेना पड़ रहा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: गाजा में इजरायल का ताबड़तोड़ हमला, 72 घंटे में 94 एयर स्ट्राइक, 184 की मौत