अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद ही हमास को चेतावनी दी थी. इजरायल और हमास (Israel Hamas Ceasefire) के बीच पहले दौर का सीजफायर अंतिम चरण में है. अब अगले चरण के सीजफायर के लिए वार्ता चल रही है. कतर में सभी पक्षों के प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए पहुंच गए हैं. इस बीच एक बार फिर अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमास को शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया है.
हमास को दिया शनिवार तक का अल्टीमेटम
हमास की ओर से अभी तक सभी इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को शनिवार 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है, तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. हमास सोच भी नहीं सकता है कि नतीजे कितने खतरनाक होंगे. ट्रंप ने कहा कि सभी बचे हुए बंधक सुरक्षित रिहा किए जाने चाहिए. गाजा से उन्हें इजरायल को सौंपना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Congo Conflict: कांगो की जेल से भागे 150 कैदी, जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप
शनिवार को हमास ने नहीं रिहा किए बंधक
सीजफायर लागू होने के बाद से हर शनिवार को बंधकों को रिहा किया जा रहा था. इस शनिवार को भी रिहा किए जाने वाले बंधकों के परिवार के लोग पहुंच गए थे. इसके बावजूद जब उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो नाराज लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसके बाद कुछ लोगों ने तेल अवीव को भी घेर लिया. अब हमास को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Macron Meeting: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिले पीएम, गले लगाकर किया गर्मजोशी से स्वागत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम
Israel Hamas Ceasefire: Donald Trump ने हमास को दिया अल्टीमेटम, 'शनिवार तक का है समय...'