इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी संघर्ष में अब तक जान-माल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. साल 2023 अक्तूबर में हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे और उसके बाद आईडीएफ (IDF) ने पूरे गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक शुरू कर दी. 15 महीने तक चले इस संघर्ष में गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है. इस हमले में 47,000 से ज्यादा जानें गई हैं. उत्तरी गाजा पट्टी तो मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. पूरे गाजा पट्टी में गंभीर मानवीय संकट के हालात बने हैं और लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है.
दोनों पक्षों का हुआ भारी नुकसान
इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अप्रत्याशित तौर पर एक साथ कई रॉकेट दागे थे. इसमें करीब 1,200 लोगों की जानें गईं और 250 दूसरे लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल के एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी में भारी तबाही मची है. 7 अक्टूबर 2023 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक इजरायल के 1,250 लोगों की जान गई है, लेकिन फिलिस्तीन को भारी नुकसान हुआ है. हजारों की संख्या में घर, मकान, स्कूल और अस्पताल तबाह हुए हैं. इतना ही नहीं गाजा पट्टी की 90 फीसदी आबादी विस्थापितों का जीवन जीने के लिए मजबूर है.
यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू पर बनाया दबाव? खास दोस्त को सौंपी मिडिल ईस्ट की जिम्मेदारी
बंधकों की रिहाई, विस्थापितों के घर लौटने की उम्मीद
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. दोहा में हुई अहम वार्ता में अमेरिका और कतर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब दोनों ही पक्षों के बंधकों के रिहा होने की उम्मीद की जा रही है. हमास दर्जनों इजरायली बंधकों को रिहा करेगा और फिलिस्तीन के भी 1,500 बंधकों की रिहाई के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने सहमति दी है. संघर्ष विराम की खबरों ने गाजा पट्टी में हजारों विस्थापितों के घर लौटने की उम्मीद की जा रही है. इस वक्त गाजा पट्टी के 90% लोग विस्थापितों का जीवन जी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या इजरायल-हमास के बीच सीजफायर होगा कामयाब? अलग दास्तां बता रहे हैं समीकरण!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गाजा में हर ओर तबाही का मंजर
गाजा में 15 महीने चली बमबारी में 46,000 की मौत, हर ओर तबाही के मंजर, जानें कितना हुआ कुल नुकसान