अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास (Hamas) को सभी बंधकों को रिहा करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. ट्रंप ने कहा था कि अगर शनिवरा को 12 बजे तक सभी बंधक रिहा नहीं किए गए, तो अंजाम बहुत खौफनाक हो सकते हैं. अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सभी बंधक सुरक्षित इजरायल को सौंपे जाने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसके नतीजे भयावह हो सकते हैं. दरअसल पिछले शनिवार को वादे के मुताबिक इजरायली बंधक रिहा किए जाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
नेतन्याहू ने दी हमास को सख्त चेतावनी
बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार को हमास 3 बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो इजरायल पीछे नहीं हटने वाला. गाजा पट्टी में एक बार फिर युद्ध शुरू हो जाएगा. बता दें कि चरमपंथी संगठन एक बार फिर बंधकों की रिहाई पर टाल मटोल कर रहा है. नेतन्याहू की यह धमकी सीजफायर के दूसरे चरण के लिए कतर में चल रही वार्ता के बीच आई है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Macron Meeting: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिले पीएम, गले लगाकर किया गर्मजोशी से स्वागत
गाजा पट्टी के आसपास इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़ाई
इजरायल के मंसूबे क्या हैं यह भी बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने गाजा के आसपास इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. हमास का दावा है कि गाजा पट्टी में पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री नहीं पहुंचाई गई है और इस वजह से बंधकों की रिहाई टाली जा रही है. हमास ने सीजफायर के बाद अब तक 21 बंधकों को रिहा किया है. इसके बदले में इजरायल ने भी 1500 से ज्यादा फिलिस्तीन बंधकों को रिहा किया है. इनमें से 150 ऐसे फिलिस्तीनी नागरिक हैं जिन्होंने 15 साल से ज्यादा वक्त इजरायली जेलों में बिताया था.
यह भी पढ़ें: 'राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को बदल रहा AI', फ्रांस में PM मोदी ने बताया कैसे निपटें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बेंजामिन नेतन्याहू
सीजफायर के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने दी हमास को धमकी, 'तुरंत रिहा हों बंधक, नहीं तो...'