Israel Hamar War: इजरायल और फिलिस्तीन लंबे समय से युद्ध से घिरे हुए हैं. पिछले एक साल से एक त्रासदीपूर्ण संघर्ष में दोनों ही देश शामिल हैं. इक तरफ से इजरायल की आर्मी आईडीएफ है तो वहीं दूसरी ओर फिलिस्तीन में मौजूद हमास है. इजरायल की ओर से लगातार फिलिस्तीनी इलाके में हमले हो रहे हैं. इन हमलों में अब तक वहां की हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही उनके सारे इलाके जर्जर हालत में हो चुके हैं. इसी बीच भारत की ओर से फिलिस्तीन को मदद की दूसरी किश्त भेजी गई है. इसको लेकर फिलिस्तीन की ओर से 19 नवंबर को भारत का शुक्रिया अदा किया गया है.
फिलिस्तीन को भारत से मिली 5 मिलियन डॉलर की सहायता
फिलिस्तीनी सहायता के लिए भारत ने यूएन एजेंसी को 2.5 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता की दूसरी किश्त भेजी है. इस सहायता की ये राशि फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेकर कार्यरत यूएन रिलीफ और वर्क एजेंसी (UNRWA) को प्रदान की गई है. दूसरी किश्त जारी होते ही भारत की ओर से फिलिस्तीन के लिए साल 2024-2025 के दौरान 5 मिलियन डॉलर का सालाना योगदान हो जाएगा.
फिलिस्तीन ने किया शुक्रिया अदा
भारत की ओर से हो रही आर्थिक मदद को लेकर फिलिस्तीनी दूतावास की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि 'हम भारत के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए यूएनआरडब्ल्यूए को 2.5 मिलियन डॉलर की दूसरी किश्त जारी की है. साथ ही हम इस कदम के लिए भारत सरकार की प्रशंसा प्रकट करते हैं. इस साल के लिए 5 मिलियन डॉलर का सालाना मदद की गई है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हम आपके शुक्रगुजार हैं', 2.5 मिलियन डॉलर की मदद मिलने पर फिलिस्तीन ने भारत के लिए क्या सब कहा