डीएनए हिंदी: हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. हमास ने 7 अक्टूबर को गाजापट्टी से इजरायल की तरफ करीब 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. जिसके बाद से इजरायल लगातार गाजापट्टी पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से दक्षिण गाजा में शिफ्ट होने को कहा था. इसके बाद ज्यादातर लोग दक्षिणी गाजा की तरफ चले गए. अब इजरायल दक्षिण गाजा पर भी हमले कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है...

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्रवाई के दौरान इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी के लोगों को दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा था. अब दक्षिण की ओर जा चुके फलस्तीनी पर भी इजरायल हमले कर रहा है. गाजावासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहने के बाद से इजरायली सेना (IDF) ने पूरे क्षेत्र में हमास के ठिकानों पर बमबारी की. गाजा में अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायली हमलों के बाद से 6546 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें- 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान
 

 कई अपार्टमेंट हुए तबाह 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण में बमबारी 25 अक्टूबर को तेज हो गई. एक हमले में यहां से लगभग 10 किमी (6 मील) दूर खान यूनिस में कई अपार्टमेंट इमारतें ढह गईं. गाजावासियों ने कहा कि 25 अक्टूबर को दक्षिण गाजा में बमबारी तेज हो गई. इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि जहां भी हमास का ठिकाना होगा, आईडीएफ उन पर हमला करेगा. इसके साथ यह भी कहा गया है कि आम नागरिकों को नुकसान कम हो, इसके लिए सावधानी बरतेगा.  दक्षिणी गाजा में बमबारी करने को लेकर इजरायल का कहना है कि हमास के लड़ाके आम लोगों में भी छुपे हुए हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. इजरायली सेना ने कहा है कि भले ही हमास का पावर सेंटर गाजा सिटी में है, फिर भी यह पूरे इलाके में नागरिक आबादी के बीच फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें- 50 बंधकों के बदले तेल मांग रहा था हमास, अब हुए 400 ताबड़तोड़ हमले
 

इजरायल ने उत्तरी गाजा छोड़ने की दी थी चेतावनी 

इजरायली सेना ने कहा कि  एक दिन में 400 टारगेट्स हिट किए गए हैं. खान यूनिस इलाके में एक गैस स्टेशन को तबाह कर दिया गया. हालांकि, इजरायल की तरफ से सिर्फ 47 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है. जानकारी के लिए बता दें कि आम लोगों को उत्तरी गाजा छोड़ दक्षिण की ओर जाना होगा. इजरायल ने कहा कि गाजा की 2.3 मिलियन आबादी में लगभग आधी आबादी को यहां से दक्षिण में सुरक्षित जगह पर चले जाना होगा. इसके लिए लोगों को 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी.  इजरायल ने 22 अक्टूबर को कहा कि उत्तर में रहने वाले हर उस व्यक्ति को आतंकवादी संगठन के समर्थकों के रूप में माना जाएगा, अगर वे इस इलाके को खाली नहीं करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
israel gaza hamas palestine attack Why is Israel bombarding south Gaza
Short Title
पहले लोगों को दक्षिणी गाजा में भेजा, अब वहीं बमबारी क्यों कर रहा है इजरायल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hamas israel war Update (File Photo)
Caption

hamas israel war Update (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

पहले लोगों को दक्षिणी गाजा में भेजा, अब वहीं बमबारी क्यों कर रहा है इजरायल

Word Count
543