Israel Gaza Conflict: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष अब और तेज होने की ओर बढ़ रहा है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि वह हमास पर दबाव बनाने के लिए अपने सैन्य अभियान को आगे बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद इजरायली सेना ने हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाने का फैसला किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि ये सैनिक आने वाले हफ्तों में अलग-अलग मोर्चों पर तैनात किए जाएंगे. सेना का मकसद हमास को बंधकों को लेकर समझौते के लिए मजबूर करना है, हालांकि फिलहाल आतंकवादी समूह की ओर से कोई नरमी नहीं दिखाई गई है.

बंधकों के मुद्दे पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं

इजरायल ने गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान को और व्यापक बनाने की तैयारी कर ली है. सेना प्रमुख की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, हजारों रिजर्व सैनिकों को सक्रिय ड्यूटी पर बुलाया गया है. ये फैसला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मंजूरी के बाद लिया गया है. IDF ने कहा है कि यह तैनाती योजना के तहत की जा रही है, क्योंकि गाजा में हमास अब भी बंधकों के मुद्दे पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. अभी गाजा पट्टी में इजरायल की तीन डिवीजन तैनात हैं और उनका अभियान धीरे-धीरे नए इलाकों की ओर बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें: तेल अवीव जाने वाली Air India की सभी फ्लाइटें 6 मई तक कैंसिल, आधे रास्ते से विमान हो रहे यू-टर्न


लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक में तैनाती संभव 

सेना के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमास को पूरी तरह खत्म करना नहीं, बल्कि उसे बंधकों को लेकर बातचीत के लिए मजबूर करना है. इजरायल की चेतावनी है कि यदि जल्द समझौता नहीं हुआ, तो हमास पर और बड़ा हमला किया जाएगा. साथ ही, रिजर्व सैनिकों को गाजा की बजाय अन्य संवेदनशील क्षेत्रों जैसे लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक में तैनात किया जा सकता है, ताकि स्थायी सैनिकों को गाजा में भेजा जा सके.इजरायली अधिकारियों का मानना है कि हमास पर धीरे-धीरे दबाव बनाकर उसे वार्ता की मेज पर लाया जा सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
israel gaza conflict escalate again pm netanyahu announces thousands of reserve troops idf to be deployed against hamas
Short Title
गाजा में फिर जंग तेज करेगा इजरायल, हजारों रिजर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Caption

Benjamin Netanyahu

Date updated
Date published
Home Title

गाजा में फिर जंग तेज करेगा इजरायल, हजारों रिजर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे, बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान

Word Count
382
Author Type
Author