डीएनए हिंदी: इजरायल में हुए हमास के हमले के बाद से गाजा और दक्षिणी लेबनान पर हमले जारी हैं. इजरायल ने अब कहा है कि उसने अपनी सीमाएं सुरक्षित कर ली हैं. इजरायल ने यह भी दावा किया है कि उसकी सीमा में घुसे हमास के 1500 आतंकियों के शव इजरायली क्षेत्र में पड़े हुए हैं. गाजा पट्टी और लेबनान पर लगातार हमले कर रही इजरायली सेना ने कहा है कि हमास के खिलाफ उसके अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय भी निशाने पर हैं. दूसरी तरफ, हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर वह हमाई हमले नहीं रोकता है तो कब्जे में लिए गए इजरायली नागरिकों को वह मौत के घाट उतार देगा.

इजरायली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजरायली क्षेत्र में पाए गए हैं. सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है. सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजरायल में दाखिल नहीं हुआ है. हालांकि, घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है. बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है.

यह भी पढ़ें- Myanmar में विस्थापितों के कैंप पर एयर स्ट्राइक, बच्चों और महिलाओं समेत 29 की मौत

लेबनान के साथ संघर्ष में डिप्टी कमांडर की मौत
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को पुष्टि की है कि लेबनान के साथ देश की उत्तरी सीमा के पास घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ झड़प में एक डिप्टी कमांडर मारा गया. एक्स पर एक पोस्ट में आईडीएफ ने कहा, '300वीं ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर, एलटीसी अलीम अब्दुल्ला-यानुह-जाट के ड्रुज़ गांव से कल (सोमवार) को लेबनान से इज़राइल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का सामना करते समय मारे गए उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे.'

सेना के अनुसार, 40 वर्षीय अब्दुल्ला और अन्य सैनिकों ने लेबनान से उत्तरी इज़राइल में प्रवेश करने वाले कई आतंकवादियों से लड़ाई की, इनमें से कम से कम दो मारे गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बचाव सेवाओं ने बताया कि छर्रे लगने से कम से कम छह इजरायली घायल हो गए. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने घुसपैठ की जिम्मेदारी ली है. आईडीएफ ने कहा कि घुसपैठ के जवाब में, इज़रायल एयर फोर्स के हेलीकॉप्टरों ने लेबनान में हिजबुल्लाह चौकियों पर हवाई हमले किए.

यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास में हर ओर तबाही,  1500 की मौत, बिजली-पानी बंद

हमास ने दी नागरिकों को मारने की धमकी
दूसरी तरफ, हमास ने कहा है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजरायलियों को मौत के घाट उतार देगा. इस युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी हिस्से पर फिर से कब्जा जमा लिया है, जहां हमास द्वारा घुसकर हमला करने के घटनाक्रम ने सेना और खुफिया तंत्र को चौंका दिया था. हमास और गाजा में सक्रिय अन्य अतांकवादियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के 130 से अधिक सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाया है. 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, 'हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी.' इजरायली सेना के सीमा के पास अतिरिक्त बलों को तैनात करने से एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करेगी. उसने आखिरी बार 2014 में जमीन पर आक्रमण किया था. इजराइली सेना ने बताया कि हमलों में देश में 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गाजा में 680 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें सैकड़ों हमास लड़ाके भी शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
israel found hamas fighters dead bodies attack on gaza continues
Short Title
'इजरायल में पड़े हैं हमास के 1500 आतंकियों के शव', गाजा की संसद पर हमले की तैयार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas War
Caption

Israel Hamas War

Date updated
Date published
Home Title

'इजरायल में हैं हमास आतंकियों के शव', गाजा की संसद पर हमले की तैयारी

 

Word Count
729