Israel-Hamas War: इजरायली की ओर से एक बार फिर से हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. इजरायली फौज पिछले कुछ दिनों से गाजा में हमला करती हुई नजर आ रही है. ताजा अपडेट ये है कि इजरायली फौज (IDF) ने दावा किया है कि उसकी ओर से दक्षिणी गाजा में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में उन्होंने हमास के फौजी खुफिया प्रमुख को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली फौज की ओर से ये दावा शुक्रवार को किया गया है. इसको लेकर IDF की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया जा चुका है. अपने स्टेटमेंट में उन्होंने बताया है कि हमास के मारे गए खुफिया चीफ का नाम ओसामा तबाश है. साथ ही बताया गया है कि वो दहशगर्द ग्रुप पर की गतिविधियों और उनके लक्ष्यों को निर्धारित करता था. हालांकि अभी तक इसको लेकर फिलिस्तीनी दहशतगर्द संगठन हमास की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

इजरायल फौज ने जारी की डिटेल
ANI की खबर में बताया गया है कि इजरायल फौज की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर विस्तार से बताया गया है. इसमें जिक्र किया गया है कि हमास और फलस्तीन के नाम पर जिहाद को भड़काने वाले तीन दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया है. इसमें हमास के जनरल सुरक्षा अपैरेटस के चीफ राशिद जहजौह को भी मार गिराया गया है, साथ ही खान यूनिस इलाके के हमास के लिए इसी पद पर कार्यरत अयमान अत्सिला को भी मौत के घाट उतारा गया है. इजरायली फौज की ओर से बताया गया है कि जहजौह गाजा में हमास की सत्ता को स्थापित करने के लिए और इजारायल के खिलाफ माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

गाजा में भीषण युद्ध के हालात
इजारायल और हमास के बीच पिछले कुछ समय से युद्ध विराम लगा हुआ था. इसके बाद दुनियाभर में गाजा में शांति स्थापित होने की उम्मीदें जगी हुई थी. दोनों ही ओर से बंधकों का भी छोड़ा गया था. साथ ही इस युद्ध विराम को लागू करने में कतर सरीखे मिडिल इस्ट के देशों ने बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन गाजा में एक बार फिर से भीषण युद्ध के आगाज ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel claims to have killed palestine hamas military intelligence chief in ghaza middle east news
Short Title
इजरायल ने हमास के खुफिया चीफ को मौत के घाट उतारा, गाजा में भीषण युद्ध जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Army In Lebanon
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल ने हमास के खुफिया चीफ को मौत के घाट उतारा, गाजा में भीषण युद्ध जारी

Word Count
384
Author Type
Author