सिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक इजरायल ने गोलान हाइट्स पर मौजूद माउंट हरमोन शिखर को लेकर बड़ा स्टेटमेंट जारी किया है. इजरायली रक्षा मंत्री कैट्ज की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि 'जब तक आवश्यकता होगी हम यहां पर मौजूद रहेंगे.' साथ ही उन्होंने बताया कि ये शिखर इजरायल के लिए कितना अहम है, और ये किस तरह से देश की सुरक्षा को मजबूत करता है.'
इजरायली रक्षा मंत्री क्या सब कहा?
रक्षा मंत्री कैट्ज ने बताया कि 'माउंट हरमोन इजरायल के लिए नजदीक और दूरस्थ मुश्किलों को समझने के लिए दो आंखों के समान है. वहां से हम दाएं साइड में लेबनान में हिजबुल्लाह की मौजूदगी और बाएं साइड में सीरिया के दमिश्क को देख सकते हैं.' पिछले गुरुवार को इसको लेकर एक निर्देश जारी हुए थे. कैट्ज़ ने इस संदर्भ में आगे बताया कि 'इजरायली फौज (IDF) की वहां पर तैनाती तेजी से करनी है. तैनाती के साथ किलेबंदी, सुरक्षा के आईडिया, इत्यादि शामिल हैं.'
माउंट हरमन कहां मौजूद है?
माउंट हरमन की बात करें तो ये गोलान हाइट्स पर मौजूद है. इसे 1967 के 6 दिनों के युद्ध के दौरान इजरायल ने सीरिया से अपने कब्जे में ले लिया था. हालांकि इजरायल के इस एक्शन को लेकर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक मान्यता नहीं प्राप्त हुआ है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: 'माउंट हरमोन' को लेकर इजरायल का बड़ा बयान, कहा- ये इलाका हमारे लिए बेहद खास