इजरायल और हमास के बीच सीजफायर (Israel Hamas Ceasefire) के अगले चरण के लिए वार्ता की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वार्ता कतर में होगी और इसके लिए सभी पक्षों के प्रतिनिधि दल कतर पहुंच रहे हैं. इजरायल की सेना ने इजरायली सेना गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर से पीछे हटना शुरू हो गई है. सीजफायर के पहले चरण में दोनों पक्षों के बीच कुछ बंधकों की रिहाई पर सहमति बनी थी. हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा किया था जिसके बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा गया था.
गाजा में घर लौटने लगे हैं फिलिस्तीनी शरणार्थी
एक साल से ज्यादा वक्त तक चले संघर्ष में गाजा पट्टी का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. इजरायल ने गाजा शहर के बड़े हिस्से पर भी कब्जा कर लिया था. शहर के दक्षिण में लगभग 4 मील लंबे (6 किमी) गलियारे पर इजरायली सेना ने कब्जा कर लिया था. सीजफायर के बाद इस गलियारे को पार कर उत्तरी गाजा के अपने घरों में फिलिस्तीनी लौटने लगे हैं. हालांकि, इस इलाके का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और पूरी जमीन बंजर हो गई है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं क्षमा सावंत, भारतवंशी अमेरिकी नेता का भारतीय दूतावास में हंगामा, देखें Video
गाजा पट्टी पर अमेरिका के स्वामित्व की वकालत करने लगे हैं ट्रंप
पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने फिलिस्तीनियों से कहा था कि संकटग्रस्त इलाके में वापस लौटने के बजाय उन्हें दूसरी जगहों पर अपना ठिकाना बनाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीन के लोगों को गाजा से हटा देना चाहिए और इस इलाके को अमेरका को सौंप दिया जाए. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि लोग यहां लौट सकते हैं. इस इलाके में मौजूद गोला बारूद को पहले यहां से सुरक्षित हटाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस देश के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल! शख्स को लगाई सुअर की किडनी, ऑपरेशन सफल होने के बाद व्यक्ति घर लौटा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
गाजा से लौटने लगी इजरायली सेना, सीजफायर के अगले चरण के लिए कतर में हो रही सभी पक्षों की बातचीत