Israel-Lebanon Meeting: इजरायल की ओर से लेबनान के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं हिज़्बुल्लाह भी इजरायल पर अटैक करता रहा है. इस बीच अमेरिकी सरकार ने दोनों ही पक्षों की सीजफ़ायर को लेकर बातचीत करवाई है. इसपर इजरायल की ओर से सहमति भी जताई गई है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस समझौते का प्रारूप तैयार कर रहे हैं, ताकि इसे वो अपनी जानता के सामने प्रस्तुत कर सकें. साथ ही उनकी ओर से इस डील को लेकर कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.
क्या है इजरायल की शर्तें?
इस समझौते को लेकर इजरायल और वहां के पीएम की ओर से शर्तें रखी गई है कि अमेरिकी अगुवाई वाले एक इंटरनेशनल संस्था इस सीजफ़ायर की देख-रेख करे. यदि इस समझौते के बाद लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह की सीजफ़ायर का उलंघन किया जाता है, ओर इजरायल पर कोई अटैक किया जाता है तो ऐसे में उसपर समझौते के तहत हमला किया जा सके. इजरायल को उम्मीद है कि समझौते में इन बातों का लिखित तौर पर ज़िक्र होगा.
इस समझौते को कैसे अमल में लाया जाएगा?
हारेत्ज की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस समझौते में तीन फ़ेज का जिक्र है. पहला फ़ेज के तहत हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तरी इलाक़ों से अपनी फ़ौज को हटाएगा. दूसरे फ़ेज में इजरायल लेबनान के दक्षिणी इलाक़े से वापस आ जाएगा. तीसरे फ़ेज में विवादित सरहदी इलाकों को लेकर बातचीत के द्वारा हल खोजा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर पर सहमत हुआ इजरायल! PM नेतन्याहू ने रखी ये शर्त