Israel-Gaza War: इजरायल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को यह मान लिया कि उसने ही हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या की थी, जो 31 जुलाई को तेहरान में हुई थी. इसके साथ ही इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों के नेतृत्व को नष्ट करने की धमकी भी दी है. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि इजरायल हूथी विद्रोहियों पर कड़ा प्रहार करेगा, जैसा उसने तेहरान, गाजा और लेबनान में किया था. उन्होंने यह भी कहा जो कोई भी इजरायल के खिलाफ हाथ उठाएगा उसे सख्त सजा दी जाएगी.
5 महीने बाद कबूला हत्या की जिम्मेदारी
हानियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. इससे पहले, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने इस हत्या के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी थी. हमास और ईरान इजरायल पर हानियेह की हत्या का आरोप लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- पहले बर्थडे पार्टी में बुलाया, फिर युवक के कपड़े उतरवाकर कर दी पिटाई, आहत लड़के ने लगाई फांसी
हानियेह की हत्या ने बढ़ाया तनाव
31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्टहाउस में हुए विस्फोट में हानियेह की मौत हो गई थी. ईरान ने दावा किया कि हानियेह को इजरायली गुर्गों ने छोटी दूरी के प्रोजेक्टाइल से मारा था. अमेरिका पर इस ऑपरेशन का समर्थन करने का आरोप लगाया था. हानियेह की हत्या ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया और ईरान तथा इजरायल के बीच एक और युद्ध की आशंका पैदा कर दी थी. इसके बाद अमेरिका ने क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इजरायल ने कबूला, 'हमने हानियेह को मारा, हूती विद्रोहियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी