ईरान में हिजाब पहनने की पाबंदी (Iran Hijab Controversy) के विरोध में लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भी हिजाब के विरोध का मुद्दा उठा था. अब ईरान की एक यूनिवर्सिटी में महिला छात्रा ने जबरन हिजाब पहनाए जाने के विरोध में कैंपस में ही अपने कपड़े उतार दिए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की है. छात्रा को जब पहनने के लिए हिजाब दिया गया, तो उसने कपड़े उतार दिए और कैंपस में घूमने लगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीग्राम पर एक छात्र समूह आमिर कबीर न्यूजलेटर ने इस घटना से जुड़ी डिटेल शेयर की है. इसके मुताबिक छात्रा के सिर पर स्कार्फ नहीं था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के गार्ड उसे परेशान करने लगे थे. उसके साथ हिंसा की गई और उसके कपड़े भी फाड़े गए थे. इससे आहत होकर छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए और अंडर-गार्मेंट्स में ही घूमने लगी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर दुनिया भर के मानवाधिकार कार्यकर्ता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की शर्मनाक हरकत, लड़की को दिखाया प्राइवेट पार्ट, Video वायरल
ईरान में हिजाब को लेकर सख्त कानून हैं और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को सिर पर स्कार्फ रखना अनिवार्य है. इसके विरोध में वहां लगातार जोरदार प्रदर्शन भी होते रहे हैं. अब तक यह नहीं पता चला है कि छात्रा के साथ क्या हुआ है. ईरान के कानूनों के मुताबिक माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद छात्रा को किसी मानसिक अस्पताल में भेजा जा सकता है. हिजाब के अलावा ईरान में महिलाओं के लिए कई और तरह की पाबंदियां भी लागू हैं.
यह भी पढ़ें: एक पाव आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, सोशल मीडिया पर मजेदार Video Viral
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video: Iran में हिजाब को लेकर बवाल, यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा ने कपड़े उतारे