मिडिल-ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से ईजरायल की ओर से ईरान के ऊपर कई अटैक हो चुके हैं. इस बीच ईरान अपने रक्षा बजट में बड़ा इजाफा करने जा रहा है. ईरान के इस फैसले से मिडिल-ईस्ट की सियासत में एक बड़ा बदलाव आ सकता है. रक्षा बजट में हो रहे बदलाव को लेकर ईरान सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी की ओर से जानकारी साझा की गई. उन्होंने मंगलवार को इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. 

ईरानी सरकार की प्रवक्ता ने क्या सब कहा 
उन्होंने बताया कि 21 मार्च 2025 से स्टार्ट हो रहे नए कैलेंडर साल में देश का सुरक्षा बजट बढ़कर तीन गुने से भी ज्यादा हो जाएगा, साथ ही पहले के मुकाबले 200% का इजाफा हो जाएगा. उनकी ओर से कहा गया कि 'बजट को सुरक्षा आवश्यकताओं के हिसाब से प्लान किया गया है. इसलिए हमने इसे ध्यान में रखकर इतना बड़ा इजाफा किया है.' ईरान की ओर से इतने बड़े पैमाने पर रक्षा बजट में की कई ये तब्दीली पहली बार देखी जा रही है. 

मिडिल-ईस्ट की सियासत में दिख सकता है इसका असर
ईरान के इस निर्णय पर इजरायल की भी निगाहें जमी हुई हैं. ईरान के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि मिडिल-ईस्ट में अस्थिरता भी फैल सकती है, क्योंकि इससे इजरायल भी अपने रक्षा बजट में इजाफा करेगा. जानकारों के मुताबिक युद्ध की स्थिति इससे और भी ज्यादा विकराल होने की संभावनाएं हैं.  इसको लेकर रेडियो फ्री यूरोप ने बताया कि ईरान 2022 में ही अपने सुरक्षा बजट को 11 फिसद के इजाफे के साथ 24.6 बिलियन डॉलर का खर्च किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
iran will increase defense budget by 200 percent amid israeli attack know impact on the middle east
Short Title
इजरायली हमलों से सहमा ईरान, रक्षा बजट में करेगा बड़ा इजाफा, जानिए ‘मध्य पूर्व’ क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran-Israel War
Date updated
Date published
Home Title

इजरायली हमलों से सहमा ईरान, रक्षा बजट में करेगा बड़ा इजाफा, जानिए ‘मध्य पूर्व’ की सियासत पर कैसा पड़ेगा इसका असर

Word Count
306
Author Type
Author