ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनने की पाबंदी (Iran Hijab Protest) के विरोध में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. देश में महिलाओं के अधिकार बेहद सीमित हैं और उन्हें कई तरह की पाबंदियों का भी पालन करना जरूरी होता है. दुनिया भर के मानवाधिकार संगठन ईरान में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं. इस बीच देश के सुप्रीम लीडर खामनेई अपने हालिया बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि घर में महिलाओं के साथ नाजुक फूलों की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए. उनकी हिफाजत करनी चाहिए. इसके जवाब में इजरायल ने एक ईरानी युवती की तस्वीर शेयर की है. समझें पूरा मामला. 

कौन हैं यह महिला, जिसकी तस्वीर इजरायल ने की शेयर? 
दरअसल ईरान के सुप्रीम लीडर के बयान के बाद इजरायल ने एक ईरानी युवती की तस्वीर शेयर की है. दरअसल 22 साल की महसा अमीनी ईरान में रहनेवाली कुर्दिश महिला थी. वह अपने भाई के साथ तेहरान घूमने आई थी. 2022 में तेहरान में हिजाब नहीं पहनने की वजह से ईरान की मौरेलिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. सिर पर मारे गए घूंसों की वजह से महसा कोमा में चली गई और 16 सितंबर 2022 को उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ईरान ही नहीं पूरी दुनिया के लिए वह प्रतिरोध का चेहरा बन गई हैं.  


यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?


दरअसल ईरान के सुप्रीम लीडर ने बयान दिया था कि महिलाएं हाउसमेड नहीं हैं. उनकी जिम्मेदारी घर और बच्चों की देखभाल करने की है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि महिला या पुरुष में से कोई एक ऊपर है. महिलाएं फूलों की तरह नाजुक हैं और उनकी हिफाजत और देखभाल होनी चाहिए. सुप्रीम लीडर के इस बयान पर इजरायल ने उस महिला की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ ईरान की सरकारी पुलिस ने बर्बरता की थी. आज महसा पूरी दुनिया में अनिवार्य हिजाब के प्रतिरोध की आवाज के तौर पर जानी जाती हैं.


यह भी पढ़ें: Bangladesh की पाकिस्तान संग पक रही खिचड़ी? शहबाज और मोहम्मद यूनुस की काहिरा में मुलाकात


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
iran supreme leader khamenei calls women should treated as flower israel share mehsa amini photo
Short Title
Iran के सुप्रीम लीडर खामनेई ने महिलाओं को बताया फूल, तो इजरायल ने क्यों याद दिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mehsa amini
Caption

इस लड़की की तस्वीर क्यों इस्तेमाल कर रहा इजरायल?

Date updated
Date published
Home Title

खामनेई ने महिलाओं को बताया फूल, तो इजरायल ने क्यों याद दिलाई इस महिला की?
 

Word Count
388
Author Type
Author