इजरायल और ईरान (Israel Iran Conflict) के बीच तनाव पिछले एक साल में चरम पर पहुंच गया है. गाजा में आईडीएफ (IDF) की एयर स्ट्राइक पिछले साल अक्टूबर से जारी है. ईरान लगातार बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बयान दे रहा है. अब इजरायल की ओर से हैरान करने वाला दावा किया गया है. इन सब के बीच इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेत (शिन बेट) ने दावा किया है कि ईरान ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई महत्वपूर्ण लोगों को मारने की साजिश रची थी.
शिन बेट ने किया हैरान करने वाला दावा
इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने दावा किया है कि ईरान (Iran) के हमले की कई साजिशों को इजरायल की सेना (IDF) ने नाकाम किया है. एजेंसी के मुताबिक, आखिरी समय में ईरान के कई हमलों को नाकाम करने में हम कामयाब रहे हैं है. एजेंसी के मुताबिक, हाल ही में हमने एक 73 साल के शख्स को अरेस्ट किया है. मोमी अमान नाम के इस इजरायली शख्स को ईरान ने नियुक्त किया था. ईरान ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े लोगों को मारने में मदद पहुंचाने का काम इस बुजुर्ग को सौंपा था.
यह भी पढ़ें: 12 दिन में इजरायल ने हिज्बुल्लाह को किया मटियामेट, जानें तबाही की पूरी कहानी
दुश्मनों पर हमलावर मूड में है इजरायल
इजरायल पिछले एक साल से अपने दुश्मनों के प्रति बेहद आक्रामक रुख अपनाए हुए है. पहले हमास और गाजा को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया और अब हिज्बुल्लाह और लेबनान पर आईडीएफ के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. इजरायल ने सटीक एयर स्ट्राइक कर हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर हसन नसरल्लाह समेत संगठन के कई और लड़ाकों को मार गिराया है.
सोमवार को लेबनान में हमास के प्रमुख फतेह शरीफ को भी मार गिराया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि अपने दुश्मनों को जड़ से खत्म किए बिना इजरायल चैन से नहीं बैठने वाला है.
यह भी पढ़ें: आर-पार के मूड में इजरायल, नसरल्लाह के बाद एक और दुश्मन को किया ढेर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Iran ने रची थी Israel के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की साजिश, सीक्रेट एजेंसी का दावा