ईरान में हिजाब (Iran Hijab Controversy) की पाबंदी के विरोध में आम महिलाएं सड़कों पर उतर कर अपना विद्रोह जता चुकी हैं. अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भी हिजाब की पाबंदी की आलोचना की है. इसके बावजूद ईरान की संसद में हिजाब से संबंधित एक नया कानून (New Hijab Law) पारित किया गया है. अब इस कानून के तहत हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मानवाधिकार संगठनों ने नए कानून की आलोचना करते हुए इसे मध्यकालीन दौर का कानून बताया है. 

महिलाओं से वसूला जाएगा जुर्माना 
ईरान की संसद ने हिजाब और शुद्धता नाम से यह कानून पास किया है. इसके मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर या सोशल मीडिया पर हिजाब का विरोध करने या हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं की पहचान की जाएगी. सीसीटीवी के जरिए पुलिस और सरकारी विभाग इसकी पहचान करेंगे. दोषी महिलाओं पर 20 महीने की सैलरी के बराबर जुर्माना वसूला जाएगा. इतना ही नहीं यह जुर्माना देने के लिए उन्हें सिर्फ 10 दिन का समय मिलेगा. इससे पहले हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं का मानसिक अस्पताल में इलाज कराने का ऐलान भी ईरान की ओर से किया जा चुका है.  


यह भी पढ़ें: Israel: गाजा और लेबनान युद्ध से इस इजरायली कंपनी को हुई बंपर कमाई, आयरन डोम को लेकर मिला 4 साल का ऑर्डर


हिजाब की अनिवार्यता का हो रहा विरोध 
ईरान में हिजाब पहनने की अनिवार्यता का विरोध बड़े पैमाने पर हो रहा है. हाल ही में एक स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में इसके विरोध में अपने कपड़े उतार दिए थे. ईरान के मौजूदा राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान भी अनिवार्य हिजाब कानून पर ऐतराज जता चुके हैं. हालांकि, उनके पद संभालने के 4 महीने के अंदर ही नया कानून लागू कर दिया गया है. महिलाओं के भारी विरोध को देखते हुए ईरान की ज्यूडिशयरी ने इस कानून का ड्राफ्ट तैयार किया है. 


यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की संसद में मार्शल लॉ हुआ रद्द, इस वजह से राष्ट्रपति को बदलना पड़ा अपना फैसला


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Iran passes new hijab law amid growing defiance from women cctv monitoring strict action 
Short Title
Iran New Hijab Law: हिजाब की पाबंदी को लेकर ईरान ने पार की हद, लेकर आया खतरनाक क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran New Hijab Law
Caption

ईरान में हिजाब के लिए आया नया कानून

Date updated
Date published
Home Title

Iran New Hijab Law: हिजाब की पाबंदी को लेकर ईरान ने पार की हद, लेकर आया खतरनाक कानून
 

Word Count
352
Author Type
Author
SNIPS Summary
ईरान में महिलाएं हिजाब की पाबंदी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बावजूद देश की संसद ने हिजाब की पाबंदी को लेकर नया कानून पास किया है.
SNIPS title
ईरान में हिजाब को लेकर नया बिल पास, लागू किए सख्त नियम