Iran-Israel War News: मिडिल ईस्ट में इजरायल, लेबनान और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यूरोप में भी इस समय की स्थिति चिंताजनक हो गई है. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में बुधवार को इजरायल के दूतावास के पास दो धमाके हुए. डेनमार्क पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर 
कोपेनहेगन पुलिस ने कहा कि इन धमाकों में कोई घायल नहीं हुआ है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, इजरायली दूतावास की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. ये धमाके तब हुए जब मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है. खासकर ईरान द्वारा हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद.

ईरान कर रहा इजरायल पर मिसाइल हमला
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर लगभग 181 मिसाइलें दागी. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि उन्होंने इन मिसाइलों में से "कई" को रोक दिया है. हालांकि, वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई और दो इजरायली नागरिक घायल भी हो गए हैं, जो छर्रे और मलबा गिरने के कारण हुआ. वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के इस हमले को "बहुत बड़ी गलती" करार देते हुए कहा कि उन्हें इसकी गंभीर कीमत चुकानी पड़ेगी. नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमने ईरानी हमले को विफल कर दिया है और अमेरिकी समर्थन के लिए धन्यवाद किया.


ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: इजरायल और ईरान में थी पहले जिगरी दोस्ती, जानें कैसे बने एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन  


 

अमेरिका की सक्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल में मौजूद अमेरिकी सेनाओं को यहूदी राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्काल आदेश दिए, जिसके बाद अमेरिकी सेनाओं ने कई ईरानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी नेवी विध्वंसकों ने इजरायल की ओर दागी गई कई मिसाइलों को रोकने में सफलता पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने इस साल इजरायल पर अप्रैल में भी हमले किए थे, जिसमें 100 बैलिस्टिक और 30 क्रूज मिसाइलें दागी गई थी, लेकिन हालिया हमला पिछले हमले की तुलना में अधिक तीव्र और गंभीर बताया जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Iran Israel war reaches Europe two blasts outside Israeli embassy in Denmark
Short Title
यूरोप तक इजरायल-ईरान की 'आग', डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर दो ब्लास्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran-isreal conflict
Date updated
Date published
Home Title

Iran-Israel War: ईरान-इजरायल की लड़ाई पहुंची यूरोप, डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर हुए दो ब्लास्ट

Word Count
399
Author Type
Author
SNIPS Summary
Denmark Embassy Blast: इजरायल के लेबना और फिर ईरान के इजरायल पर हमले रुके भी नहीं थे कि तभी डेनमार्क की कोपेनहेगन में बुधवार को इजरायल के दूतावास के पास दो धमाके हो गए.