ईरान और इजरायल (Isrrael Iran War) में जंग की आशंका कम होती नहीं दिख रही है. ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने गंभीर साइबर अटैक का दावा किया है. उनकी ओर से दिए बयान के मुताबिक, न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के साथ ही ईरान के लगभग सभी प्रमुख सरकारी बलों को गंभीर साइबर अटैक का सामना करना पड़ा है. 

इजरायल करने वाला है बड़ा हमला? 
ईरान पर इजरायल के हमले की आशंका से पूरे विश्व में तनाव का माहौल है. सूत्रो के मुताबिक, ईरान के सरकारी प्रतिष्ठानों पर हुआ साइबर अटैक काफी बड़ा है. काफी समय के लिए ईरान की सरकारी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई थीं. इसके पीछे इजरायल के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ईरान ने एक अक्तूबर को इजरायल पर मिसाइल अटैक किया था और यह उसकी जवाबी कार्रवाई हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: ईरान को तबाह करने के लिए इजरायल-अमेरिका का सीक्रेट प्लान, गुपचुप तय हुई पूरी बात  


ईरान ने बहुत बड़े साइबर अटैक की पुष्टि की
ईरान की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर साइबर अटैक हुआ है. देश में बड़े पैमाने पर हुए साइबर अटैक का यह एक छोटा हिस्सा भर है. बता दें कि इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से बुधवार को कहा गया था कि हम ईरान के हमले का जवाब देने में सक्षम हैं और इसका जवाब हर हाल में देंगे.


यह भी पढ़ें: क्या है 'ऑक्‍टोपस वॉर'? ईरान और इजरायल के बीच हो चुकी है जिसकी शुरुआत, देखें Photos


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल की कैबिनेट ने सर्वसम्मति से ईरान पर हमले की मंजूरी दी है. दूसरी ओर अमेरिका भी इसमें अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करने के लिए राज़ी है और इसके लिए सीक्रेट प्लान भी तैयार कर लिया गया है. मिडिल ईस्ट में पहले से ही संघर्ष का दौर है और तनाव अपने चरम पर है. आगे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
iran claims a massive cyber attack especially on its nuclear facilities ahead of Israel iran war 
Short Title
ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर साइबर अटैक की आशंका! क्या इजरायल ने कर दिया हमला?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर साइबर अटैक की आशंका! क्या इजरायल ने कर दिया हमला?
 

Word Count
376
Author Type
Author