मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सत्ता में वापसी के बाद से ईरान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इजरायल भी ईरान के लिए अपने तल्ख तेवर लगातार दिखा रहा है. इन सारी चुनौतियों के बीच ईरान अब एक गेमचेंजर ड्रोन के लिए काम कर रहा है. किसी भी देश की सैन्य क्षमता को मापने के लिए ड्रोन एक अहम पक्ष है. आर्थिक चुनौतियों से घिरे होने के बावजूद ईरान अपनी सैन्य क्षमता के विस्तार पर जमकर खर्च कर रहा है.
ड्रोन बनाने की होड़ में ईरान है बेहद आगे
घातक ड्रोन बनाने की दिशा में ईरान विश्व के बाकी देशों से काफी आगे निकलता दिख रहा है. अमेरिका समेत दूसरे पश्चिमी देशों की ताकत के बावजूद भी ईरान की ड्रोन क्षमता काफी ज्यादा है. ईरान के ऊपर पश्चिमी देशों ने कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसके बावजूद ईरान ने रणनीतिक तौर पर खुद को ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति के तौर पर साबित कर दिया है. रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर हिज्बुल्लाह के हमले हो, ईरान के निर्मित ड्रोन की ताकत देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: Benjamin Netanyahu की असली चुनौती फिलिस्तीन-हिजबुल्लाह नहीं, भ्रष्टाचार का केस है!
ईरान कर रही एक गेमचेंजर ड्रोन पर काम
ईरान 80 के दशक से ही घातक ड्रोन बनाने पर काम कर रहा है. IRGC नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल अलीरेजा तांगसिरी ने बताया कि ईरान एक मारक क्षमता वाले गेमचेंजर ड्रोन पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि ईरान के रक्षा मंत्रालय के सहयोग से यह गेमचेंजर ड्रोन बनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में और जानकारी नहीं शेयर की है. ईरान की ड्रोन बनाने की घातक क्षमता को देखते हुए उसके दावे को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सीरियाई एयरबेसों पर बमबारी कर क्या साबित करना चाह रहे इजरायल और नेतन्याहू?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हथियारों के लिए खामनेई की होड़ अभी भी जारी, ईरान बना रहा है एक गेमचेंजर ड्रोन