डीएनए हिंदी: अमेरिका में भारतीय नागरिकों, छात्रों और काम करने वाले प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले साल की तुलना में, अमेरिका के विश्वविद्यालयों (American University) में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अमेरिका में यूनिवर्सिटी लेवल पर पढ़ने वाले 10 लाख से ज़्यादा विदेशी छात्रों में लगभग 21 प्रतिशत छात्र भारतीय हैं. यानी अमेरिकी की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच विदेशी छात्रों में एक भारतीय छात्र है. 

अमेरिकी सरकार ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020-21 में 1,67,582 छात्र अमेरिका में हायर स्टडी कर रहे थे. यह संख्या 2021-22 में बढ़ गई और छात्रों की संख्या 1,99,182 तक पहुंच गई. अमेरिका में भारत के अलावा चीनी छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है. अनुमान है कि साल 2022-23 में भारतीय छात्रों की संख्या चीन के छात्रों से ज़्यादा हो जाएगी. बताया जा रहा है कि अमेरिका के लिए अगले साल जून और अगस्त के बीच 82 हजार नए वीजा जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दुनिया की आबादी हुई 8 अरब, जानिए आगे किस रफ्तार से बढ़ेगी जनसंख्या

तेजी से घट रही चीन के छात्रों की संख्या
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डॉन हेफ्लिन ने कहा कि साल 2021-22 में 62,000 स्टूडेंट वीजा जारी किए गए. दूसरी तरफ, चीन ने अपने देश के लिए स्टूडेंट वीजा हासिल करना कठिन कर दिया है. डॉन हेफ्लिन ने कहा कि चीनी छात्रों को पहले हर साल लगभग 1,10,000-1,20,000 वीजा जारी किए जाते थे. यह संख्या अब घटकर 50 हजार के आसपास रह गई है.

साल 2021-22 में दुनिया भर से अमेरिका जाने वाले छात्रों में चीन और भारत के छात्रों का हिस्सा 52 प्रतिशत था. चीन के छात्रों की संख्या में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है. अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले चीनी छात्रों की संख्या 2020-21 में 3,17,299 से घटकर 2021-22 में 2,90,086 हो गई. कोरोना महामारी के बाद अमेरिका जाने वाले चीनी छात्रों की संख्या घटी है और भारतीयों की संख्या में बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- G20: पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले जो बाइडेन, वीडियो हुई वायरल

वहीं, 2018-19 और 2019-20 के साथ-साथ 2019-20 और 2020-21 के बीच, अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में क्रमश: 4.4 प्रतिशत और 13.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी. अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विदेशी छात्रों की कुल संख्या 2020-21 में 9.14 लाख से बढ़कर 2021-22 में 9.48 लाख हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
indian students in america increasing 20 percent foreign students are from india
Short Title
अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला हर पांचवां विदेशी छात्र भारतीय, एक साल में 20
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिका में लाखों भारतीय छात्र करते हैं पढ़ाई
Caption

अमेरिका में लाखों भारतीय छात्र करते हैं पढ़ाई

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला हर पांचवां विदेशी छात्र भारतीय, एक साल में 20 पर्सेंट बढ़े स्टूडेंट