डीएनए हिंदी: अमेरिका के कैलिफोर्निया में किडनैप किए गए भारतीय मूल के चारों लोग मृत पाए गए हैं. इन चारों के शव एक पार्क में मिले हैं. राज्य के शेरिफ ने वर्न वार्नके ने बुधवार को बताया कि शव मर्सेड काउंटी के एक पार्क में बरामद हुए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हमें जिस बात का सबसे अधिक डर था, वही हुआ." अधिकारियों ने सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण-पूर्व में सैन जोकिन घाटी के मर्सेड से आठ महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने का वीडियो सोमवार को जारी किया था, जिसके बाद शेरिफ ने यह घोषणा की है. 

इस परिवार के सदस्यों की पहचान आठ माह की आरुही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के तौर पर हुई थी. अधिकारियों ने पहले कहा था कि परिवार का एक लुटेरे ने अपहरण किया और उसने अपहरण के एक दिन बाद खुद को मारने की कोशिश भी की थी. अपहरणकर्ता ने फिरौती की कोई मांग नहीं की, लेकिन शेरिफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपहरण धन के लिए ही किया गया था.

पढ़ें- UAE में जारी हुई नई वीजा पॉलिसी, भारतीयों को क्या होगा इससे नफा-नुकसान?

मर्सेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके वार्नके ने बताया कि पार्क के पास खेत में काम करने वाले एक मजदूर ने शव देखे और उसने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सभी शव एक साथ मिले. वार्नके ने बुधवार शाम मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं अपना रोष शब्दों में बयां नहीं कर सकता." शेरिफ ने मामले में संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो के बारे में कहा, "इस इंसान को नरक में जगह मिलेगी."

पढ़ें- भारत का नाम कैसे हुआ India? कब मिली इसे मंजूरी और क्या है इसके पीछे की कहानी

मर्सेड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को दिन में परिवार के अपहरण से जुड़ा एक नया वीडियो साझा किया था. वीडियो में पहले जसदीप और अमनदीप इमारत से निकलते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ बंधे हैं. इसके बाद अपहरणकर्ता जसलीन और आठ माह की बच्ची को बाहर लाता दिख रहा है. संदिग्ध सालगाडो को मंगलवार दोपहर हिरासत में ले लिया गया था. उसने खुद को मारने की कोशिश की थी और वह अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें- अंग्रेजों ने भारत से कितना लूटा था धन, आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Indian Origin Family Found Dead in America san francisco california
Short Title
अमेरिका में किडनैप किए गए भारतीय मूल के लोगों का मर्डर, पार्क में मिले चारों के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य मृत मिले
Caption

अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य मृत मिले

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में किडनैप किए गए भारतीय मूल के लोगों का मर्डर, पार्क में मिले चारों के शव