भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव के चलते यूनुस सरकार ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है. यह घटनाक्रम बांग्लादेश द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया है. बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए दोनों देशों के बॉर्डर पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है.
भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को दोपहर लगभग 3 बजे डाका स्थित विदेश मंत्रालय में बुलाया गया. विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से हालांकि चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि उच्चायुक्त को तलब किया गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत बॉर्डर पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए बाड़ लगा रहा है. यह बात बांग्लादेश को रास नहीं आ रही है. वह बौखलाहट में भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है. भारत ने यह कदम इसलिए उठाया कि 10-11 जनवरी की रात को सीमा चौकी नवादा के पास 15-20 हथियाबंद तस्करों का एक ग्रुप भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था.
बीसीएफ ने इन तस्करों को रुकने की चेतावनी दी. लेकिन वह रुके नहीं और तस्करी के सामान को जबरन सीमा पार ले जाने का प्रयास किया. इसके बाद BSF के जवानों ने आक्रामक रवैया अपनाया और खाली राउंड फायरिंग कर दी. इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Los Angeles Fire: जंगलों में लगी आग में खाक हुईं 12,000 इमारतें खाक, अब तक 16 की मौत
भारतीय सेना ने उनके कब्जे से फेंसेडिल की 25 बोतलें, एक चाकू और एक टॉर्च बरामद की. इस घटना को लेकर बांग्लादेश आरोप लगा रहा है कि उनके नागरिकों पर भारतीय सेना ने गोलीबारी की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव! यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब