डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है. वैश्विक मंच पर कश्मीर का मसला उठाए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shahbaz Sharif) के आरोपों पर भारत ने कहा है कि शांति ज़रूर स्थापित हो सकती है लेकिन उससे सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकना होगा. भारत ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने देश में होने वाली आतंकी गतिविधियों और कुकर्मों को छिपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की है.
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी मिजितो विनितो (Mijito Vinito) ने शहबाज़ शरीफ के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'भारतीय महाद्वीप में शांति और सुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है और इसे वास्तव में करके भी दिखाया जा सकता है. ऐसा तभी होगा जब सीमा पार का आतंकवाद खत्म होगा, आपकी सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाक-साफ हो और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न न किया जाए.'
यह भी पढ़ें- UNGA में भी पाकिस्तान का कश्मीर राग, फिर भारत से शांतिपूर्ण वार्ता की अपील
#WATCH | "...Desire for peace, security in Indian subcontinent real, can be realized. That'll happen when cross-border terrorism ceases, govts come clean with int'l community&their people, minorities aren't persecuted", Mijito Vinito, First Secy, India Mission to UN #UNGA pic.twitter.com/NZWKjrjiwh
— ANI (@ANI) September 24, 2022
पाकिस्तान को भारत ने दिखाया आईना
शहबाज़ शरीफ के आरोपों पर पलटवार करते हुए मिजितो विनितो ने कहा, 'यह दुखद है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस सभा में भारत पर झूठे आरोप लगाए. अपने देश में चल रहे कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने इस मंच का दुरुपयोग किया है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है. अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है. जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. दुनिया भर के देशों को इसका संज्ञान लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध के बीच G-7 देशों पर भड़का रूस, तेल सप्लाई रोकने की दी धमकी
पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मिजितो विनितो ने कहा, 'एक ऐसा देश (भारत) जो अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति की वकालत करता है, वह कभी भी सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देगा. वह देश कभी भी मुंबई हमलों के मास्टमाइंड को शरण नहीं देगा. ऐसा देश पड़ोसी देशों के इलाकों पर अपना दावा नहीं करेगा और न ही उनकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करेगा.'
यह भी पढ़ें- दुनिया में हर 5 सेकेंड में भूख से मरता है एक बच्चा, जानिए 5 साल में कितनी भूखे बढ़े
क्या बोले थे शहबाज़ शरीफ?
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत पर ही आरोप मढ़ दिए थे. उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह सही वक्त है जब भारत को यह संदेश साफ तौर पर समझना चाहिए कि दोनों देश हथियारों से लैस हैं. जंग कोई विकल्प नहीं है. सिर्फ़ शांतिपूर्ण संवाद ही इन मुद्दों को हल कर सकता है ताकि आने वाले वक्त में दुनिया और ज्यादा शांतिपूर्ण हो जाए.' शहबाज़ शरीफ ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है, जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत क्षेत्र बन गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आवाम कश्मीरियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना- 'आतंकियों को शरण देने वाले न करें शांति की बात'