बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से भारत के साथ उसके संबंधों में लगातर खटास आई है. वहीं नई सरकार का पूरा फोकस पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करने का है. मोहम्मद यूनुस सरकार के स्थापित होने के बाद आए दिन वहां से भारत विरोधी बयानात और गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से वहां से भारत को गीदड़भभकी दी गई है. दरअसल बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री नाहिद इस्लाम की ओर से भारत को धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि शेख हसीना नई दिल्ली से ही बैठे-बैठे बांग्लादेश की सियसत में शरीक होती है तो इसके लिए सिर्फ भारत ही जिम्मेवार होगा.
'भारत को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा'
नाहिद इस्लाम ने आगे बताया कि 'भारत की तरफ से यदि शेख हसीन के जगह दी गई है तो उसके पीछे कुछ कारण हैं. हमने भारत की ओर से शेख हसीना को हमें सौपने की लिए अपील की है. ये एक कूटनीतिक मसला है. यदि शेख हसीना भारत में रहकर ही बांग्लादेश में सियासत करने का प्रयास करेंगी, वहां से बैठे-बैठे ऑनलाइन बांग्लादेश में सियासी सभाओंको संबोधित करेंगी, और वहां से ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें करेंगी तो इसके लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा.' नाहिद इस्लाम की ओर से ये सारी बातें एक किताब विमोचन समारोह में कही गई.
बांग्लादेशी मंत्री की गीदड़भभकी और उसके पीछे के सियासी समीकरण
उन्होंने आगे कहा कि 'यदि फरवरी या मार्च में यदि देश के भीतर अराजक स्थिति पैदा होती है तो हम भी उसका उत्तर देने के लिए सड़कों पर आ जाएंगे. हमारी ओर से उनका मुखालफत जारी रहेगा. वो हम लोगों की एकजुटता को तोड़ना का प्रयास कर रहे हैं, तो हम उन्हें उत्तर देने के लिए रेडी हैं.' आपको बताते चलें कि हाल के कुछ दिनों पूर्व ही शेख हसीना की ओर से अपने पार्टी वर्कर को ऑनलाइन संबोधित किया गया था. वो बांग्लादेश में हिदुओं पर हमलों और मौहम्मद युनूस की सरकार की नीतियों को लेकर लगातार मुखर हैं. अपने ऑनलाइन कैंपेन के दौरान भी उन्होंने भारी डीजिटल भीड़ इकट्ठा कर ली थी. नाहिद हुसैन की ओर से ये स्टेटमेंट इस मौके के तुरंत बाद ही आया है. इससे पता चलता है कि मोहम्मद युनूस सरकार इस कैंपेन के बाद सियासी तौर पर भयभीत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'शेख हसीना वहां से ज्यादा बोलेंगी तो भारत को ही..' बांग्लादेश के मंत्री की गीदड़भभकी