डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का दूसरा मैच इतना रोमांचक रहा कि शायद क्रिकेट प्रेमी इस पल को कभी नहीं भूल पाएंगे. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इसके बाद से सिर्फ पाकिस्तानी खेल जगत ही नहीं राजनीति में भी घमासान मच गया है. एक तरफ जहां खिलाड़ी एक-दूसरे को लताड़ लगा रहे हैं, वहीं नेताओं ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है.
ये बयानबाजी अपने ही देश की सरकार को मनहूस कहने तक पहुंच गई है. ये बयान दिया है पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने. उन्होंने पाकिस्तान की हार का पूरा ठीकरा शहबाज शरीफ की मौजूदा सरकार पर ही फोड़ दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व सूचना व प्रसारण मंत्री फवाद ने लिखा, 'ये टीम की गलती नहीं है, इस हार की जिम्मेदार पाकिस्तान की सरकार है. यह सरकार ही मनहूस है. उनका यह ट्विट उर्दू में है. जिसे मोटे तौर पर हिंदी में अनुदित किया गया है. बता दें कि फवाद पूर्व सरकार यानी इमरान खान की सरकार में मंत्री थे. फिलहाल शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: आखिर क्यों किया Jay Shah ने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार, भड़क उठे फैंस, जानिए असली वजह
शोएब अख्तर ने भी निकाला गुस्सा
इस हार के बाद शोएब अख्तर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की . वह खास तौर पर बाबर आजम से नाराज दिखे. उन्होंने पाकिस्तानी टीम चयन की आलोचना करते हुए कहा कि चौथे नंबर की टी20 खेल में बड़ी भूमिका होती है. अख्तर ने कहा, 'बाबर आजम के लिए मैं बार-बार कहता हूं कि उनको ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. टीम सलेक्शन भी ठीक नहीं था. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है और इफ्तिखार को भेज दिया गया.'
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: कोहली का जलवा, मैदान पर लगाए ऐसे शॉट देखने वाले देखते रह गए`
वहीं मोहम्मद रिजवान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि टी20 में 45 बॉल पर 45 रन कोई नहीं करता है. उन्होंने धीमी स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली की भी आलोचना की और कहा कि 35 बॉल पर 35 रन टी20 में नहीं चल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
IND vs PAK : 'टीम की गलती नहीं, सरकार ही मनहूस है', जानें हार के बाद किस पाकिस्तानी ने दिया ये बड़ा बयान