डीएनए हिंदी: भारत के नागरिक अपना देश छोड़कर दूसरे देश में बसने के नाम पर अमेरिका को काफी तरजीह देते हैं. पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अमेरिका भारतीयों की पहली पसंद है. यही वजह है कि हर साल लाखों भारतीय अमेरिका जाते हैं. इनमें से बहुत सारे लोग अमेरिका में ही बस जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि रहने और नौकरी के लिहाज से भारत और अमेरिका में से कौन सा देश ज़्यादा महंगा या सस्ता है? यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अमेरिका में डॉलर चलता है और भारत में रुपया. फिलहाल, एक डॉलर की कीमत 80 रुपये से भी ज़्यादा है.

बीते कई महीनों से अमेरिका समेत दुनिया के कई देश महंगाई और मंदी की दोहरी मार से जूझ रहे हैं. भारत भी इससे बच नहीं सका है. भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बीते कई सालों की तुलना में सबसे ज़्यादा हैं. इसके बावजूद, भारत, अमेरिका जैसे देशों की तुलना में रहने, खाने-पीने और जीवन जीने के लिए काफी सस्ता देश है. आइए आंकड़ों से समझते हैं...

यह भी पढ़ें- GST से सरकार को हुई 11 पर्सेंट ज़्यादा कमाई, महीने भर में मिले 1.46 लाख करोड़ रुपये

खाना-पीना सस्ता या महंगा?
भारत में एक किलो चावल की औसत कीमत 31.38 रुपये है जबकि अमेरिका में इसी के लिए आपको 294.68 रुपये चुकाने पड़ते हैं. भारत में एक कप कैपुचीनो कॉफी के लिए औसतन 203.15 रुपये खर्च करने पड़ते हैं जबकि अमेरिका में इसी कॉफी के लिए आपको 439.06 रुपये देने पड़ेगे. इन दो चीजों की तुलना से आप समझ सकते हैं कि रुपये में देखा जाए तो खाना-पीना भारत की तुलना में कई गुना महंगा है.

इसके अलावा, भारत में सामान्य तौर पर पानी, बिजली, कूड़े वाला का बिल लगभग 3621 रुपये महीने हो जाता है, जबकि अमेरिका में इसी काम के लिए आपको 13,855 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. दूसरी तरफ, भारत में गैस का एक गैलन 418.18 रुपये का है जबकि अमेरिका में इसके लिए 398.54 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसकी वजह यह है कि अमेरिका पेट्रोलियम का उत्पादन खुद करता है और भारत को इसका आयात करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- दुनिया ठप फिर भी चमक रहा भारत, निवेशक खुशी-खुशी क्यों लगा रहे भारतीय बाजार पर पैसा?

अन्य चीजों पर कितना खर्च होता है?
भारत में टैक्सी के लिए प्रति किलोमीटर औसतन खर्च 40.23 रुपये है जबकि अमेरिका में यही खर्च 244.56 रुपये है. भारत में मोबाइल टैरिफ का एक मिनट का खर्च 0.93 पैसे और अमेरिका में यही खर्च 8.48 रुपये है. भारत में मूवी टिकट 350 रुपये तो अमेरिका में यही टिकट 1470.42 रुपये है. अमेरिका में बच्चों के स्कूल की पढ़ाई पर हर महीने औसतन दो लाख रुपये का खर्च आता है जबकि भारत में यही खर्च 9,081 रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs america cost of living comparison in hindi
Short Title
भारत से कितना महंगा है अमेरिका में रहना, समझिए रोटी, कपड़ा और मकान का खर्च
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिका या भारत, कहां सस्ता है जीवन?
Caption

अमेरिका या भारत, कहां सस्ता है जीवन?

Date updated
Date published
Home Title

भारत से कितना महंगा है अमेरिका में रहना, समझिए रोटी, कपड़ा और मकान का खर्च