इजरायल लगातार फिलिस्तीन के गाजा में हमास के साथ संघर्षरत है. साथ ही हिजबुल्लाह के साथ लेबनान में और हुती विद्रोहियों के साथ यमन में युद्धरत है, और ईरान के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है. ये सारा कॉन्फलिक्ट फिलिस्तीन और फिलिस्तीनियों के साथ शुरु हुआ है. फिलिस्तीनियों के मुताबिक ये लड़ाई उनके हक और हकूक की लड़ाई है, वहीं इजरायल की माने तो उनका संघर्ष आतंकवाद के खिलाफ है. 

भारत ने गाजा के लोगों के लिए भेजी करोड़ों की मदद
इजरायल और फिलिस्तीन विवाद को लेकर UNSC में जारी बहस के दौरान भारत के UN में स्थायी दूत पार्वथानेनी हरीश ने देश का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में अधिक से अधिक करने के लिए तत्पर है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत ने गाजा के लोगों के लिए 1009 करोड़ रुपए की मदद भेजा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की आलोचना की, साथ ही सभी बंधकों को फौरन छोड़े जाने पर बल दिया. आपको बताते चलें कि ये बहस की अगुवाई स्विट्जरलैंड के संघीय पार्षद इग्नाजियो कैसिस कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Israel के PM नेतन्याहू ने टाल दी बेटे की शादी, हिजबुल्लाह के नए चीफ से मिली थी धमकी, जानें पूरा माजरा


 

टू-स्टेट वाली नीति पर जोर
पार्वथानेनी हरीश की ओर से आगे कहा गया कि, 'हम टू-स्टेट वाली नीति के साथ हैं, जिसमें दोनों की समहति के साथ एक तय सीमा के अंदर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन का निर्माण की बात है.  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक अमनपसंद और स्थिर मिडिल-ईस्ट के अपने नजरिए के साथ बड़े यकीन को दिखाता है.'

क्या इजरायल बुरा मान जाएगा?
जब यूएन में भारत फिलिस्तीन के पक्ष में अपनी बात रखी है तो ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल आना लाजमी है कि क्या इससे इजरायल बुरा मान जाएगा. जानकारों के मुताबिक भारत यूएन के मंच पर इससे पहले भी फिलिस्तीनियों के हक में अपनी बात रख चुका है, दोनों ही भारत और इजरायल कई मोर्चों पर एक-दूसरे के स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स हैं, ऐसे में दोनों के बीच मजबूत रिश्ते बने रहेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india stand with palestine and middle east at unsc amid iran israel conflict
Short Title
भारत ने UN में रखा फिलिस्तीन का पक्ष, भेजी 1009 करोड़ की मदद, क्या बुरा मान जाएग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संयुक्त राष्ट्र.
Caption

संयुक्त राष्ट्र.

Date updated
Date published
Home Title

भारत ने UN में रखा फिलिस्तीन का पक्ष, भेजी 1009 करोड़ की मदद, क्या बुरा मान जाएगा इजरायल?

Word Count
383
Author Type
Author